National
रूस से 19 परसेंट तक हथियारों के आयात को किया कम, रक्षा क्षेत्र में भारत योजना ने

null
रूस भारत का अब भी सबसे बड़ा हथियारों का आपूर्तिकर्ता बना हुआ है. लेकिन 2018-2022 की अवधि के दौरान रूस से कुल हथियारों के आयात में जोकि 64 प्रतिशत थी अब वह घटकर 45 प्रतिशत हो गई है. यह बात हथियारों के अंतरराष्ट्रीय हस्तांतरण पर स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) जोकि एक स्वतंत्र अंतर्राष्ट्रीय संस्थान है ने अपने नवीनतम रिपोर्ट में बताई है. बता दें कि सीपरी दुनिया में वॉर, शस्त्रीकरण, शस्त्र नियंत्रण और निरस्त्रीकरण के लिए अनुसंधान करने वाली संस्था है. सोमवार को SIPRI के द्वारा जारी किए गए के आंकड़ों के अनुसार, भारत दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयातक बना हुआ है और रूसी हथियारों का सबसे बड़ी खेप का खरीदार है.



