Uncategorized
ललितपुर में तेज रफ्तार बस मकान से टकराई, 31 से ज्यादा यात्री घायल, 4 की हालत गंभीर
गुरुवार को मड़ावरा से ललितपुर आ रही एक यात्री बस महरौनी मार्ग पर स्थित ग्राम कुआघोषी के निकट बाइक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर मकान से जा टकराई। बस में सवार 31 से अधिक यात्री घायल हो गए। चार की हालत गम्भीर होने पर उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया।




