छत से गिरने से महिला की मौत, बेटी बोली पहले पापा ने गला दबाया, फिर बालकनी से फेंक दिया

उत्तर प्रदेश के इटावा में एक महिला की मौत छत से गिरने से हो गई. उनके परिजनों ने उसे अफरा तफरी में उसे जिला अस्पताल ले गए. जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पुलिस तक पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक महिला की एक 8 साल की बेटी है. उनका कहना है कि पहले पापा ने मम्मी का गला दबाकर हत्या की. उसके बाद उसे बालकनी से नीचे फेंक दिया. फिलहाल आरोपी पति फरार है. और पुलिस की टीम उसे पकड़ने में जुटी हुई है.
यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के घटिया अजमत अली का है राजीव कुमार यहां के रहने वाले पेशे से शिक्षक है. 11 साल पहले उनकी शादी हुई थी और उनके 8 साल की एक बेटी भी है. उनके बेटी ने मम्मी का हत्या का आरोप राजीव पर लगाया है उनका कहना है की वह अपनी मां के साथ रात में सो रही थी. इसी बीच पापा ने मम्मी का गला दबा दिया.



