पूर्वी सिंहभूम की ऐसी 27 जगहों पर है मौत की सड़कें, हर 36 घंटे में जा रही एक व्यक्ति की जान

पूर्वी सिंहभूम जिले में ऐसे ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं. जहां पर हमेशा दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इनमें 55% 14 ब्लैक स्पॉट जमशेदपुर में है. जनवरी के महीने में 27 सड़क दुर्घटनाएं हुए. जो 21 लोगों की मौत और 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यही स्थिति फरवरी महीने की भी है. यह बात प्रशासन के सर्वे में सामने आई है कि हर 36 घंटे में किसी एक की दुर्घटना में जान चली जाती है. झारखंड पुलिस और परिवहन विभाग ने संयुक्त रूप से सड़कों की गूगल मैपिंग कराई जहां पर सबसे ज्यादा सड़क हादसे होते हैं. साथ ही सबसे अधिक लोगों की मौतें होती है. ऐसी जगहों को ब्लैक सपोर्ट के रूप में चिन्हित किया गया है.
परिवहन कार्यालय यातायात एवं एनएचएआई की संयुक्त टीम को नेशनल हाईवे में बैरियर एवं बिलिंकर लगाने को लेकर स्थल जांच का निर्देश दिया गया. जिला में हिट एंड रन के 34 मामलों में अब तक 21 पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जा चुका है. 13 प्रक्रियाधीन है. जनवरी के महीने में 399 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किए गए जबकि नियमों की अनदेखी में 41 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया.



