51 साल के एक्स बीजेपी विधायक दी यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा, बोले- रात 11:00 से 1:00 बजे तक पढ़ता हूं

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो चुकी है. राज्य के सभी जिलों में हम उम्र बोर्ड परीक्षा के परीक्षा केंद्रों पर अपने भविष्य की इबारत लिखने जा रहे हैं. लेकिन बरेली के एक परीक्षा केंद्र पर पेपर देने आए यह शख्स को देख सभी अचरज में पड़ गया. लिमिटेड एडमिट कार्ड, पानी की बोतल और राइटिंग पैड हाथ में लिए यह शख्स व्यक्ति 12वीं बोर्ड का पेपर हल करने के लिए आया था. हालांकि चौक ने की बात यह थी क्योंकि वह पूर्व विधायक राजेश मिश्रा और पप्पू भरतौल थे.
बरेली की बिथरी-चैनपुर सीट से पूर्व बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा और पप्पू भरतौल 16 फरवरी को 12वीं क्लास की परीक्षा देने पहुंचे थे. बड़ी उम्र के परीक्षार्थी को अपने बीच देख पहले तो छात्र-छात्राएं हैरान थे. हालांकि इस आयु के व्यक्ति में पढ़ाई के प्रति लगन को देख उन्हें प्रशंसा भी की.



