लोहरदगा की सिविल सर्जन को हाथ काटने की मिली धमकी, जानें पूरा मामला

लोहरदगा सदर अस्पताल के अव्यवस्था से जिले वासियों को स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर लाभ नहीं मिल पा रहा है. आए दिन इस सरकारी अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों का गायब होने का मामला प्रकाश में आ रहा है. इसको लेकर अस्पताल प्रबंधन के साथ साथ सिविल सर्जन भी परेशान है. ऐसे ही एक मामले में एक निजी अस्पताल में करवाई कटिंग पर सिविल सर्जन डॉ संजय कुमार सुबोध को खुलेआम धमकी दी गई. धमकी मिलने पर सिविल सर्जन ने सदर थाने में आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की है.
बताया जा रहा है कि सदर अस्पताल लोहरदगा से मरीज को गायब होने के मामले की जांच की गई तो पता चला कि उसे एक निजी अस्पताल में ले जाया गया है. इसको लेकर जब सिविल सर्जन ने इस निजी अस्पताल पर कार्रवाई करने की बात कही तो निजी अस्पताल के कुछ लोगों द्वारा सिविल सर्जन को हाथ और अंगुली काटने की धमकी उनका ऑफिस में आ कर दी गई.


