कितने पावरफुल हुए पूतिन, भारत का फैसलों समेत दुनिया के अन्य देशों पर क्या हुआ असर?

साल 2022 24 फरवरी को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ जंग का ऐलान किया था. रूस और यूक्रेन की जंग को आज 1 साल पूरे हो गए. युद्ध की शुरुआत में ही अमेरिका समेत तमाम पश्चिम देशों ने दोस्त को आर्थिक चोट पहुंचाने के लिए तमाम प्रतिबंध लगाए थे. इन सब का असर उस पर होता नहीं दिख रहा है. राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन में जंग को जारी रखा है.
यूक्रेन… रूस की सीमा से लगा यूरोप का देश है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ 24 फरवरी साल 2022 को जंग का ऐलान किया था. युद्ध को 1 साल बीत चुका है. हजारों लोगों ने जंग में अपनी जान गवा दी. लाखों लोगों के आशियाने उजड़ चुके हैं. यूक्रेन पर हमले के बाद से रूस को झटके पर झटके लगे हैं. यहां तक की अमेरिका समेत तमाम देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने रूस पर तमाम प्रतिबंध लगाती है लेकिन इन सबके बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक मजबूत नेता के तौर पर उभर आए हैं.



