विश्व कप में छाईं विदेशी बॉलर, नहीं दिखे एक भी भारतीय टॉप 5 में

साल 2023 में साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे महिला T20 विश्व कप में अब तक विदेशी गेंदबाजों का ज्वाला रहा है. भारतीय महिला बॉलर इस प्रतियोगिता में खास कमाल नहीं कर पाई है. हालांकि इंडियन विमेन टीम इस दौरान अपने दोनों मैच जीतने में सफल रहे. आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों पर नजर रखा जाए. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का दबदबा रहा है. अब तक भारत की विश्व कप में कोई भी महिला बॉलर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली टॉप 5 गेंदबाजों में शामिल नहीं है. आपको आइए 2023 में विमेंस T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली शीर्ष पांच गेंदबाजों के बारे में बताते हैं.
ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज मेगन शूट ने आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने में सफल रहीं हैं. उन्होंने तीन मैचों में 7 विकेट चटकाए हैं. 24 रन पर 4 विकेट आउट करना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उनके अलावा पाकिस्तान की नशरा संधू ने 6 विकेट लिए हैं. नशरा ने यह उपलब्धि 2 मैचों में हासिल की. उनका बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 18 रन देकर 4 विकेट आउट करना रहा. इन दोनों के अलावा इंग्लैंड की सोफी एक्लस्टोन 2 मैचों में 6 विकेट, ऑस्ट्रेलिया की एशले गार्डनर 3 मैचों में 6 विकेट और न्यूजीलैंड की ली ताहूहू ने 2 मैचों में 5 विकेट लेने में सफल रहीं. खास बात यह है कि शीर्ष 5 गेंदबाजों में भारत की कोई भी महिला गेंदबाज शामिल नहीं है.



