स्मृति मंधाना की सैलरी बाबर आजम से हुई डबल, डब्ल्यू पी एल ने महिला बना दिया मालामाल

महिला क्रिकेट का एक नया अध्याय लिखा जा चुका है. महिला प्रीमियर लीग का पहला ऑक्शन 13 फरवरी को हुआ. जिसमें महिला क्रिकेटर पर जमकर धन वर्षा हुई. टीम इंडिया की स्मृति मंधाना के नाम सबसे बड़ी बोली रही उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3.40 करोड़ रुपए में खरीदा. सोमवार को महिला प्रीमियर लीग का पहला मेगा ऑक्शन संपन्न हुआ. इस ऑक्शन में कुल 5 टीमों ने करीब 60 रुपये खर्च किए और 87 खिलाड़ियों को खरीदा. इस वक्त दुनिया में क्रिकेट लेख चल रही है जो महिलाओं के लिए है. लेकिन महिला प्रीमियर लीग का हर एक किसी को इंतजार था. क्योंकि भारत की क्रिकेट मार्केट में जमकर पैसों की बरसात होती है और ऐसा हुआ भी.
महिला प्रीमियर लीग के पहले ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा और कुछ खिलाड़ी तो इतना मालामाल हो गए कि उन्होंने पुरुष क्रिकेटर्स को भी पछाड़ दिया. टीम इंडिया की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने हर किसी को पछाड़ दिया है और वह 3.40 करोड़ के दाम में सबसे महंगी महिला क्रिकेटर बनी हैं.



