कांग्रेस ने 6 साल के लिए चार नेताओं को किया निलंबित, इसलिए लिया गया फैसला

झारखंड कांग्रेस ने अपने चार नेताओं को पार्टी से निलंबित कर दिया है. पार्टी ने राज्य के महासचिव आलोक दुबे और डॉ राजेश गुप्ता समेत 6 साल के लिए 4 नेताओं को निलंबित कर दिया गया. पहले कुछ महीने अनुशासन समिति में राज्य नेतृत्व के खिलाफ गतिविधियों के आरोप में आलोक दुबे लाल विश्वनाथ सहदेव डॉ राजेश गुप्ता और साधु शरण गुप्त को निलंबित करने की सिफारिश की थी. बता दें कि पार्टी का अनुशासन तोड़ने के चलते इन नेताओं पर पार्टी ने सख्त कार्रवाई की है.
झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता रहे लाल किशोर नाथ शहदेव, आलोक दुबे और राजेश गुप्ता ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर पर कार्यकर्ताओं की बात ना सुनने का आरोप लगाया था. इसके पहले प्रदेश कांग्रेस की अनुशासन समिति ने पार्टी कर कार्यकर्ताओं के तमाम नियम और मर्यादाएं समझाई थी.
चार नेताओं का निलंबित इस वजह से हुआ
पार्टी प्रभारी अविनाश पांडेय ने पार्टी कार्यकर्ताओं को किसी भी पदाधिकारी के खिलाफ सार्वजनिक मंच से बयानबाजी न करने या आरोप न लगाने की सलाह दी थी. समिति की तरफ से चेतावनी दी गई थी कि पार्टी का अनुशासन तोड़ने वाले नेताओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके बावजूद भी जब महासचिव आलोक दुबे और डॉ.राजेश गुप्ता समेत 4 नेताओं ने अनुशासन तोड़ा तो अनुशासन समिति ने पार्टी के आगे इन्हें निलंबित किए जाने की मांग रखी जिसके बाद अब पार्टी ने आलोक दुबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव, डॉ राजेश गुप्ता और साधु शरण गोप को 6 साल का निलंबन नोटिस जारी कर दिया है.




