अपराधियों ने 2 पुलिस जवानों को मौत के घाट उतार दिया एक हमलावर गिरफ्तार

झारखंड के देवघर में शनिवार की रात अपराधियों के साथ मुठभेड़ में पुलिस के 2 जवान मारे गए. यह दोनों जवान देवघर के व्यवसाय सुधारक झांकी सुरक्षा में तनाव थे. मुठभेड़ रात के लगभग 12:30 बजे अपराधियों ने टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा टॉकीज के पास स्थित व्यवसाय के ठिकाने पर हमला बोलकर गोली-बारी की.
अपराधियों ने थाना प्रभारी की गाड़ी पर भी की फायरिंग
सुरक्षा में तैनात जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की. लेकिन वह अपराधियों की गोलियां का निशाना बन गए. मुठभेड़ के बीच दोनों पक्षों के बीच तलवारें भी चले. इस बीच एक अपराधी घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे देवघर टाउन थाना प्रभारी के.के. कुशवाहा के गाड़ी पर भी अपराधियों ने फायरिंग की.
दोनों जवान व्यवसाई की सुरक्षा में तैनात थे
मारे गए जवानों के नाम रवि मिश्रा और संतोष यादव हैं. दोनों झारखंड के साहिबगंज जिले के रहने वाले थे. बताया जाता है कि व्यवसायी सुधाकर झा और पप्पू सिंह नामक एक शख्स के बीच विवाद चल रहा था. कुछ दिन पहले पुराने विवाद में सुधाकर झा के एक कर्मचारी पर जानलेवा हमला हुआ था. इसके बाद उन्होंने एसपी से सुरक्षा की मांग की थी. एसपी के आदेश पर दो पुलिस जवानों को उनकी सुरक्षा के लिए प्रतिनियुक्त किया गया था.


