मौसम का पारा तेज हवाओं के बीच चढ़ा दिल्ली में, आसमान साफ रहने से धूप खिली रहेगी

उत्तर भारत सहित देश के ज्यादातर हिस्सों में नया पश्चिमी देशों की वजह से मौसम में तेजी से बदलाव जारी रहेगा. देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार का तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार हिमालय की ओर से आ रहे पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 17 फरवरी तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.
दिल्ली सहित पंजाब राजस्थान हरियाणा हिमाचल प्रदेश में आगामी आने वाले 2 से 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से 3 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. वही मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, झारखंड और पश्चिम बंगाल में न्यूनतम तापमान में दो से 4 डिग्री के गिरावट के आने की संभावना जताई गई है.
दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई शहरों में तेज हवाओं के चलते मौसम खुशनुमा रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग की के अनुसार उत्तर भारत में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी. मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली समेत कई शहरों में तेज हवाओं के कारण ठंड वापस आ चुकी है. इसके अलावा देश के उत्तर पश्चिमी और मध्य भागों में रात और दिन के तापमान में वृद्धि होगी. आने वाले 2 से 3 दिनों के दरमियान गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश के उपरी इलाकों में हल्की बारिश और हिमपात की संभावना है.



