Rakhi Sawant के हाथ लगा पति की पहली शादी का कार्ड और मैरिज पेपर्स, आदिल संग तलाक पर दिया ये रिएक्शन

ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत की जिंदगी वाकई ड्रामों से भरी रहती है. कभी सीक्रेट मैरिज, तलाक, आरोप सीक्रेट मैरिज, आरोप और तलाक. 2022 फरवरी में रितेश नाम के एक शख्स से राखी सावत अलग हुई थी. कुछ समय बाद उन्हें आदिल खान में प्यार मिल गया था और कपिल ने गुपचुप तरीके से मई 2022 में शादी भी कर ली थी. राखी ने कुछ समय पहले आदिल संगऔर प्रेमिका का खुलासा किया था. लेकिन फिर एक बार उनके साथी में दिक्कतें चल रही है. राखी ने पति पर मारपीट का आरोप लगाकर जेल भिजवा दिया है.
लगी ये धाराएं आदिल पर
राखी सावंत ने कुछ समय पहले ही आदिल खान पर मारपीट का आरोप लगाया था और कहा था कि आदिल ने उन्हें मारने की कोशिश की थी. आदिल पर 406-420 के अलावा 506, 513 और 323 के तहत मामला दर्ज किया गया है. राखी ने आदिल पर गैर-जमानती धाराएं लगाई हैं, जिसके बाद उन्हें जमानत मिलना मुश्किल है. आदिल को जेल भेज दिया गया है. आदिल के जेल जाने के बाद राखी सावंत ने मीडिया संग बातचीत में अपना दुख जाहिर किया था.


