पति पत्नी को वीडियो कॉल करके फांसी पर लटक गया, पुलिस लोकेशन ट्रेस कर लाश तक पहुंची

वीडियो कॉल कर पति ने पत्नी के सामने ही फांसी लगा ली. पति को पत्नी ने रो-रो कर सुसाइड नहीं करने के लिए रोकती रही लेकिन पति नशे में धुत उसकी एक भी नहीं सुनी. बताया जाता है कि श्यामसुंदर मृतक युवक का पत्नी से झगड़ा हुआ था. उसके बाद ही उसने फांसी लगा लिया.
पत्नी वीडियो कॉल पर रो- रो कर अपने पति को सुसाइड नहीं करने के लिए रोकती रह गई. मगर उसने एक भी नहीं सुनी. यूपी के जन पद एटा में पत्नी कहासुनी के बाद युवक ने शराब के नशे में भर गया और वीडियो कॉल कर पत्नी के सामने ही फांसी लगाकर जान दे दी.
पति के सुसाइड के बाद मदहोश पत्नी मोबाइल लेकर थाने पहुंची. और घटना के बारे में सारी जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद लोकेशन ट्रेस करते हुए मौके पर पुलिस पहुंची तो उन्होंने देखा युवक की लाश पेड़ पर लटकी हुई थी.
पुलिस ने मृत शरीर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. और बताया जाता है कि मृतक युवक घर का और अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था और उसके तीन बहने हैं युवक के मृत्यु के बाद से घर का माहौल सन्नाटा पसरा हुआ है.



