National

श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेनों की स्पीड पर कोहरे ने लगाया ब्रेक, देर से चल रही गांधीधाम समेत गाड़ियां

कड़ाके की ठंड के साथ-साथ कोहरे का अटैक देश के ज्यादातर राज्यों में भी हो गया है. जिसके कारण चलती रेल यात्रा पर परेशानी हो रही है. कोहरे ने कई ट्रेनों के स्पीड पर ब्रेक लगा दिया है. दर्जनों ट्रेन यूपी बिहार की तरफ से चलने वाली कई घंटे की देरी से चल रही है. देरी से चल रही ट्रेनों की लिस्ट जांच लें.

देश के कई राज्यों में है नए साल के पहले दिन की शुरुआत से ही कोहरा और ठंड का असर दिखने लगा है. लोग घरों में सर्दी के सितम से दुबक ने पर मजबूर हो चुके हैं. ठंड और सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा लिया जा रहा है. वही कोहरे की वजह से ट्रेन की रफ्तार धीमी पड़ गई है. यूपी बिहार के तरफ से चलने वाली दर्जनों ट्रेनों की समय पर हेराफेरी की गई है.

जालियांवाला बाग एक्सप्रेस, गांधीधाम कामाख्या एक्सप्रेस, गंगा सतलज एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस पुरुषोत्तम, एक्सप्रेस दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर गुजरने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस दिल्ली हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में सहित कई गाड़ियां कई घंटों की देरी से चल रही है. ट्रेनों की जानकारी हम यहां दे रहे हैं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से गुजरती है कोहरे की वजह से लेट चल रही है.

श्रमजीवी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12392 नई दिल्ली से चलकर लखनऊ वाराणसी दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और पटना होते हुए राजगीर को जाने वाली ट्रेन 6 घंटे की देर से चल रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button