जिला परिषद के चेयरमैन रोहतक गैंगस्टर की पत्नी, चुने जाने के बाद तुरंत बीजेपी में शामिल हुई

मंजू हुड्डा को रोहतक जिला परिषद की नई चेयरमैन बनाया गया है. राजेश कुख्यात उसका पति गैंगस्टर है. फिलहाल जमानत मिलने पर बाहर है. चेयरमैन बनने के बाद मंजू ने बीजेपी की सदस्यता भी ली है. मंजू हुड्डा का कहना है कि बीजेपी की सदस्यता जिले के विकास के लिए ली है किसी का दबाव मुझ पर नहीं था.
हरियाणा के रोहतक मंजू हुड्डा 9 नवंबर को जिला परिषद के चुनाव में संपन्न हो गए थे. और जिला परिषद के कुल 14 वार्ड हैं. ज्यादातर इसमें निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई थी.
मंगलवार को नए चेयरमैन के नाम पर मुहर लगे और मंजू अड्डा को सर्वसम्मति के साथ चेयरमैन चुना गया. इस बार चुनाव आयोग ने जिला परिषद चेयरमैन के सीट महिला के लिए आरक्षित कर रखी थी.
लेकिन चेयरमैन बनने से ज्यादा मंजू हुड्डा दूसरी वजह से ज्यादा चर्चा में है. जो शहर का नामी गैंगस्टर दरअसल मंजू के पति का नाम राजेश उर्फ सरकारी है. और शहर में उसकी पत्नी को ही चेयरमैन बनाए जाने की चर्चा हो रही है.



