
बीबीएमकेयू में यूजी कोर्स के लिए नयी एजुकेशन पॉलिसी के तहत सिलेबस तैयार कर लिया गया है. नये सिलेबस को विवि की वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है. अबतक 19 विषयों के सिलेबस को विवि के पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है.
Dhanbad News: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) में यूजी कोर्स के लिए नयी एजुकेशन पॉलिसी के तहत सिलेबस तैयार कर लिया गया है. नये सिलेबस को विवि की वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है. अबतक 19 विषयों के सिलेबस को विवि के पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है. इससे पहले नये सिलेबस को विवि के एकेडमिक काउंसिल ने अपने 29 सितंबर 2022 को हुए बैठक में मंजूरी दी थी. नये सिलेबस में वोकेशनल कोर्स को अनिवार्य कर दिया गया है. कॉलेजों में यूजी की कक्षाएं दो नवंबर से शुरु होने के बाद नये सिलेबस के अनुसार पढ़ाई होगी.
जेनरल कोर्स की पढ़ाई बंद, करना होगा रेगुलर कोर्स
यूजी में नयी शिक्षा नीति के लागू होते ही बीए, बीएससी और बी-कॉम जेनरल कोर्स की पढ़ाई बंद कर दी गयी है. अब सभी छात्रों को यूजी में रेगुलर कोर्स करना होगा. पिछले वर्ष तक वैसे छात्र जिनका इंटर में 45 प्रतिशत से कम अंक आता था, वह यूजी में जेनरल कोर्स करते थे. यूजी जेनरल कोर्स करने वाले छात्र ऑनर्स पेपर की पढ़ाई नहीं कर सकते थे. लेकिन अब नयी शिक्षा नीति के लागू होने से इसे बंद किया जा रहा है. अब इंटर में पास सभी छात्र यूजी रेगुलर कोर्स कर सकते हैं. नयी व्यवस्था में अब सभी छात्र अपने पसंद के विषय में बैचलर डिग्री ले सकेंगे.
नहीं मिलेगी बीए, बीएससी या बीकॉम की डिग्री
बीबीएमकेयू की एमिशन सेल की चेयरपर्सन डॉ नमिता गुप्ता बताती हैं कि नयी व्यवस्था के तहत अब छात्रों को बैचलर इन आर्ट्स (बीए), बैचलर इन साइंस (बीएससी) या बैचलर इन कॉमर्स (बीकॉम) की डिग्री नहीं मिलेगी. अब छात्रों को संबंधित विषय में बैचलर डिग्री दी जायेगी. अगर फिजिक्स में तीन वर्ष तक स्नातक की पढ़ाई करते हैं, तो उसे बैचलर इन फिजिक्स की डिग्री की जायेगी. वहीं इसी विषय में चार वर्षीय यूजी कोर्स करने वाले छात्र को बैचलर इन फिजिक्स विथ ऑनर्स एंड रिसर्च की डिग्री दी जायेगी.
from prabhat khabar



