Uncategorized
धनबाद: जब टावर पर चढ़ गया झारखंड का ‘वीरू’, मौसी के बदले पुलिस आ गई
धनबाद: जिले के भौरा में एक युवक ने अपनी बात मनवाने के लिए टावर पर चढ़ गया। वहां उपस्थित लोगों को फिल्म शोले का वह दृश्य याद आ गया, जिसमें नायक धर्मेंद्र कुमार अपनी बात मनवाने के लिए वाटर टावर पर चढ़ गए थे। इस युवक का टावर पर चढ़ने का मकसद इतना ही था कि उसे बीसीसीएल क्वार्टर आवंटित हो जाय। बताया जा रहा है कि युवक जब बीएसएनएल की टावर पर चढ़ रहा था तो लोगों को लगा कोई कर्मी किसी काम से टावर की चढ़ाई कर रहा है। लेकिन थोड़ी देर में ही वो चिल्लाने लगा कि उसे क्वार्टर चाहिए। सूचना पाकर भौरा थाना की पुलिस भी आ पहुंची। वहां मौजूद लोग और पुलिस भी युवक से नीचे उतरने के लिए कह रहे थे। आखिरकार घंटों की नौटंकी के बाद पुलिस के आश्वासन देने पर युवक टावर से नीचे उतरा।




