JharkhandStates

झारखंड शराब घोटाले में एसीबी की जांच का दायरा फिर बढ़ा.

रामगढ़ डीसी फैज अकरम को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए तलब.

रांची में झारखंड शराब घोटाले मामले में एसीबी ने आज एक और बड़ी कार्रवाई की। जांच एजेंसी ने तत्कालीन उत्पाद आयुक्त और वर्तमान रामगढ़ डीसी फैज अकरम को पूछताछ के लिए बुलाया है। जानकारी के अनुसार उन्हें सोमवार को पेश होने के लिए नोटिस भेजा गया है। इससे पहले एसीबी वरिष्ठ आईएएस मुकेश कुमार से पूछताछ कर चुकी है। इसी मामले में आईएएस मनोज कुमार से भी जानकारी ली गई थी। अधिकारियों को लगातार बुलाए जाने से संकेत मिल रहा है कि जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। एसीबी इस पूरे मामले की परत-दर-परत जांच कर रही है।

उधर, शराब घोटाले से जुड़ी एफआईआर में विनय चौबे सहित कई अधिकारियों का नाम सामने आया है। एसीबी ने कहा है कि फर्जी बैंक गारंटी की जांच नहीं करने के कारण करोड़ों का नुकसान हुआ। आरोप है कि बैंक गारंटी असली नहीं थी। बैंक अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि संबंधित दस्तावेज बैंक से जारी ही नहीं किए गए थे। इसके बाद भी प्लेसमेंट एजेंसियों पर कार्रवाई नहीं की गई। एसीबी की एफआईआर में इस लापरवाही को गंभीर माना गया है। घोटाले की राशि 38.44 करोड़ बताई गई है। जांच टीम ने इस मामले में कई कागजात इकट्ठा किए हैं।

एसीबी ने यह भी बताया कि संबंधित एजेंसियों पर अब भारी देनदारी हो गई है। विजन हॉस्पिटैलिटी पर मार्च 2025 तक लगभग 13 करोड़ की देनदारी है। दूसरी एजेंसी पर लगभग 25 करोड़ से अधिक बकाया है। अधिकारियों के बयान लेकर पूरी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। फैज अकरम को तलब किया जाना जांच की अगली बड़ी कड़ी मानी जा रही है। इस मामले में आगे भी कई और अधिकारियों से पूछताछ की संभावना है। एसीबी पूरे घोटाले को लेकर कठोर रुख अपना रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार भी अपडेट ले रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button