विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में 2013 में जड़ा था आखरी अर्धशतक, कैसे टेस्ट में किया ‘सरेंडर’ पढ़ें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच इंदौर में खेला जा रहा है. इसमें टीम इंडिया का बेहद खराब प्रदर्शन रहा. भारतीय टीम पहली पारी में महज 109 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गईं. वहीं दूसरी पारी में भी टॉप बैटिंग ऑर्डर फ्लॉप रहा. विराट कोहली भी काफी संघर्ष करते नजर आए. कोहली कंगारू टीम के खिलाफ भारत में 2013 के बाद एक भी टेस्ट अर्धशतक नहीं लगा सके हैं.
कोहली इंदौर टेस्ट मैच की पहली पारी में 52 गेंदों का सामना करते हुए 22 रन बनाकर आउट हुए थे. इसके बाद दूसरी पारी में 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वे इससे पहले दिल्ली टेस्ट में 44 और 20 रन बनाकर आउट हुए थे. वहीं नागपुर में महज 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय सरज़मीं पर पिछले काफी वक्त से टेस्ट में फ्लॉप साबित हुए हैं.



