Uncategorized

शाहरुख खान की ‘जवान’ के बारे में नाना पाटेकर के बिगड़ बोल, बॉलीवुड के नेपो किड्स की भी सरेआम उड़ाई धज्जियां

विवेक अग्निहोत्री अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द वैक्सनी वॉर’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर पहुंचे थे। यहां उनके साथ स्टारकास्ट भी नजर आई। फिल्म की प्रोड्यूसर, एक्टर और पत्नी पल्लवी जोशी के साथ-साथ नाना पाटेकर भी मंच पर दिखाई दिए। यहां उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब दिए। जहां उन्होंने नाम लिए बिना ही शाहरुख खान कि फिल्म ‘जवान’ और नेपोटिज्म पर काफी कुछ कह दिया। उनकी बातें हर किसी को चुभ सकती हैं क्योंकि उन्होंने बेधड़क काफी कुछ कह दिया है।

दरअसल, The Vaccine War Trailer Launch Event में नाना पाटेकर से एक पत्रकार ने सवाल पूछा कि समानंतर और कमर्शियल सिनेमा के बीच वह क्या अंतर देखते हैं, क्या अभी-भी वह मौजूद है? इस पर एक्टर खुलकर बोलने लगे। उन्होंने कहा, ‘पहली बात जो वो अंतर था, इन दोनों के बीच, वो रहा नहीं अब। उस जमाने में था, वो अब रहा नहीं। ओटीटी आने के बाद हमारी हर किसी की फिल्म को एक प्लेटफॉर्म मिल गया। जितने दर्शक थे, उतने पैसे हमारे आ जाते थे। तो समांतर फिल्म का बुरा हाल है। रहा अब थॉट अब कौन सा रखते हैं… तो जिस तरह की फिल्में अब हिट हो रही हैं।’

शाहरुख खान की ‘जवान’ पर नाना पाटेकर

नाना पाटेकर ने आगे Jawan का नाम लिए बगैर कहा कि आजकल लोग वैसी फिल्में देख रहे हैं और उनको वैसा कंटेंट देखने के लिए मजबूर भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वो उस मूवी को ज्यादादेर झेल नहीं पाए। उन्होंने बताया, ‘मैंने कल बहुत ही हिट हुई फिल्म, वो देखा। मतलब मैं पूरी देख नहीं पा रहा था। लेकिन वो बहुत चलती है यार। अब वो चलती है तो हमें लगता है कि हमें बार-बार इस तरह का मटेरियल दिखाकर मजबूर करते हैं, हमें वो पसंद करने के लिए।’

jawan cast

नाना पाटेकर ने नेपो किड्स पर उठाई उंगली

नाना पाटेकर ने नेपोटिज्म पर भी अपनी राय रखी। कहा, ‘अब मैं एक्टर हूं। कल को मैं अपने बेटे को एक्टर बनाना चाहता हूं। उसकी अवकात हो न हो। लेकिन मैं थोपना चाहता हूं आपके ऊपर। एक फिल्म गिर जाएगी, फिर दो और ऐसे करके 10 फिल्में होंगी, जिसके बाद उसकी बुराइयां आपको कम आने लगती हैं। और आहिस्ता-आहिस्ता आप उसे अपनाने लगते हो। और एक दिन वो हमारे सिर पर बैठता है। ऐसा आज का चित्र है हमारे यहां। तो कुछ ऐसी घिनौनी फिल्म है हमारे यहां, जो हमें देखने पर मजबूर करते हैं। लेकिन हमें लगता है कि नहीं यही अच्छी फिल्म है। उसमें अगर द वैक्सीन वॉर जैसी फिल्म आती है तो पता चलता है कि नहीं यार। दो फिल्मों में फर्क है।’

‘वेलकम टू जंगल’ पर भी बोले नाना पाटेकर

नाना पाटेकर ने ‘वेलकम’ में उदय शेट्टी के किरदार में जान डाल दी थी। वह ‘वेलकम 2’ में भी नजर आए, लेकिन फ्रेंचाइजी की अगली फिल्‍म ‘वेलकम टू द जंगल’ में उन्‍हें कास्‍ट नहीं किया गया। मंगलवार को ‘द वैक्‍सीन वॉर’ के ट्रेलर लॉन्‍च पर जब इस बाबत सवाल पूछा गया तो नाना पाटेकर थोड़े उखड़ से गए। उन्‍होंने कहा, ‘जितना मुश्‍क‍िल इस तरह की फिल्‍म में काम करना है, उससे कहीं ज्‍यादा मेहनत उस तरह की फिल्‍मों में लगती है। जो वो कर रहे हैं, उनको प्रणाम है।’ कास्‍ट नहीं किए जाने को लेकर नाना ने आगे कहा, ‘उन लोगों को लगता है कि हम पुराने लोग हो गए हैं, शायद इसलिए हमें नहीं लेते हैं। लेकिन हर एक को काम मिलता है, आप करना चाहते हैं या नहीं इस बात पर निर्भर है।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button