Uncategorized

कौन हैं Christopher Nolan, ‘ओपेनहाइमर’ के लिए क्‍यों मचा है इतना हल्ला! आपके सवालों के जवाब यहां हैं

इन दिनों सोशल मीडिया पर हर तरफ क्रिस्‍टोफर नोलन की खूब चर्चा है। उनकी फिल्‍म ‘ओपेनहाइमर’ 21 जुलाई को रिलीज होने वाली है। भारत में भी इस फिल्‍म को लेकर लोगों में जबरदस्‍त क्रेज है। आलम यह है कि देश में फिल्‍म की टिकटें मल्‍टीप्‍लेक्‍स में 2400 रुपये तक में बिक रही हैं। जाहिर है, ऐसे में आपकी भी दिलचस्‍पी बढ़ी होगी कि आख‍िर ‘Oppenheimer’ में ऐसा क्‍या है, और क्रिस्‍टोफर नोलन में ऐसी क्‍या बात है कि उनके नाम से ही फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर धमाका कर जाती हैं।

Who was J. Robert Oppenheimer: सबसे पहली जानकारी तो ये कि ‘ओपेनहाइमर’ अमेरिकी भौतिक विज्ञानी जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर की बायोपिक है। ओपेनहाइमर ने ही अमेरिका के लिए पहला परमाणु बम तैयार किया था। वह ‘मैनहट्टन प्रोजेक्‍ट’ के हेड थे, जिसका मकसद जर्मनी से पहले अमेरिका के लिए परमाणु हथ‍ियार बनाना था। फिल्‍म उनकी जिंदगी, परमाणु हथ‍ियार बनाने के पीछे उनकी सोच, हथ‍ियार बनाने के दौरान उनके ‘डर’ को भी दिखाती है, जो यह समझ गए थे कि यह ‘सुरक्षा’ से ज्‍यादा ‘तबाही’ का सामान है।

जानिए कौन हैं क्रिस्‍टोफर नोलन

Who is Christopher Nolan: अब बात करते हैं क्रिस्टोफर एडवर्ड नोलन की है। साल 1970 में 30 जुलाई को पैदा हुए नोलन एक ब्रिटिश और अमेरिकी फिल्ममेकर हैं। वह पर्दे पर मुश्‍क‍िल और जटिल कहानी कहने के लिए जाने जाते हैं। क्रिस्‍टोफर नोलन की गिनती 21वीं सदी के सबसे बेहतरीन फिल्‍म डायरेक्‍टर्स में होती है। पांच ऑस्‍कर अवॉर्ड नॉमिनेशन, पांच बाफ्टा अवॉर्ड नॉमिनेशन और छह गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड नॉमिनेशन पा चुके क्रिस्‍टोफर नोलन को 2015 में ‘टाइम’ मैगजीन ने ‘दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों’ की लिस्‍ट में शामिल किया था। साल 2019 में उन्हें उनके योगदान के लिए ‘कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर’ चुना गया।

क्रिस्‍टोफर नोलन ने छोटी उम्र से ही शुरू कर दी थी फिल्‍मेकिंग

क्रिस्‍टोफर नोलन ने छोटी उम्र से ही फिल्म मेकिंग शुरू कर दी थी। यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से अंग्रेजी साहित्य की पढ़ाई करते हुए ही उन्‍होंने शॉर्ट फिल्‍म्‍स बनाना शुरू किया। साल 1998 में ‘फॉलोइंग’ फिल्‍म के साथ नोलन ने बड़े पर्दे पर बतौर डायरेक्‍टर शुरुआत की। उनकी दूसरी फिल्म ‘मेमेंटो’ (2000) ने उन्‍हें इंटरनेशनल पहचान दिलाई। इस फिल्‍म को बेस्‍ट ऑरिजनल स्‍क्रीनप्‍ले के लिए एकेडमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन मिला।

क्रिस्‍टोफर नोलन की फिल्‍में, जिसे देख उड़ गए होश

Christopher Nolan Films: ‘ओपेनहाइमर’ क्रिस्‍टोफर नोलन की 12वीं फिल्‍म है। साल 2005 में ‘बैटमैन बिगिन्स’, 2008 में ‘द डार्क नाइट’ और 2012 में ‘द डार्क नाइट राइजेज’ ने जहां नोलन को बॉक्‍स ऑफिस का सरताज बना दिया, वहीं 2010 में आई उनकी ‘इंसेप्‍शन’, 2014 में रिलीज हुई ‘इंटरस्‍टेलर’, 2017 में आई ‘डंकिर्क’ और 2020 में रिलीज हुई ‘टेनेट’ ने सिनेमा के प्‍यार करने वालों के होश उड़ा दिए। नोलन अपनी फिल्‍म में मुश्‍क‍िल और दिमाग की नसें हिला देने वाली कहानियां कहने के लिए जाने जाते हैं। कुछ ऐसा, जिसका क्‍लाइमेक्‍स देखकर आपके न सिर्फ होश उड़ जाते हैं, बल्‍क‍ि बतौर दर्शक आप कई दिनों तक उस खुमार से बाहर नहीं निकल पाते हैं।

क्रिस्‍टोफर नोलन की 11 फिल्‍में और टॉप-10

अगर आपने अभी तक क्रिस्‍टोफर नोलन की कोई फिल्‍म नहीं देखी है, तो आगे हम आपके लिए उनकी 11 फिल्‍मों की टॉप-10 लिस्‍ट लेकर आए हैं। यदि आपको सिनेमा से प्‍यार है और कुछ ऐसा देखना चाहते हैं, जो हमेशा आपके साथ रहे तो एक बार इन फिल्‍मों को जरूर देख लें। अच्‍छी बात ये है कि ये सारी फिल्‍में OTT प्‍लेटफॉर्म्‍स पर उपलब्‍ध हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button