घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण सिलेंडर डिलीवरी करती थी बिग बॉस फेम अर्चना गौतम, बोली- 10-20 रूपये ही मिलते थे

अर्चना गौतम ने बिग बॉस के घर में रहकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. उन्होंने अब एक इंटरव्यू में अपने बचपन के बारे में बात की. अर्चना बताती है कि वह पैसे कमाने के लिए बचपन में खाली सिलेंडर डिलीवर किया करती थी. साल 2007- 2008 में उनका परिवार आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहा था.
बिग बॉस 16 में नजर आई अर्चना गौतम का घर-घर में फेमस हो गई है. अर्चना ने बिग बॉस के घर में रहते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. उनकी बातों और हरकतों को पसंद करने के साथ-साथ उनका मजाक भी बनाया गया. भले ही अर्चना सो को जीत ना पाई हो. लेकिन अच्छी फैंस इन्हें मिल गई है. अब अर्चना गौतम ने एक इंटरव्यू में अपने बचपन के बारे में बात की. उन्होंने खुलासा किया कि उनका बचपन काफी गरीबी में बीता है.
गरीबी में बीता अर्चना का बचपन
अर्चना गौतम का जन्म उत्तरप्रदेश के मेरठ में हुआ था. काम के चलते वो मुंबई शिफ्ट हुई थीं. उन्होंने रियलिटी शो सेल्स का बाजीगर से पहचान पाई. इस शो में में उन्होंने सेल्स डिपार्टमेंट एम्प्लोई के रूप में हिस्सा लिया था और जज रवि किशन को इंप्रेस किया था. इसके बाद वो मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में गईं. अर्चना बताती हैं कि बचपन में वो पैसे कमाने के लिए खाली सिलेंडर डिलीवर किया करती थीं.


