थलपति विजय के जन्मदिन पर धमाका! ‘GOAT’ के टीज़र ने मचाया धूम.
तमिल सिनेमा के सुपरस्टार थलपति विजय आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं।
इस खास मौके पर उनकी आगामी फिल्म ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ (GOAT) के निर्माताओं ने फैंस को एक तोहफा दिया है। फिल्म के मेकर्स ने एक धमाकेदार टीज़र वीडियो जारी किया है, जिसने विजय के फैंस की खुशी को दोगुना कर दिया है।
कुछ दिनों पहले ही विजय ने सोशल मीडिया पर अपनी आगामी फिल्म ‘वरिसु’ की घोषणा की थी। वहीं अब ‘GOAT’ के टीज़र ने धूम मचा दी है। इस टीज़र में विजय दमदार एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। तेज़ रफ्तार वाली बाइक, विदेशी लोकेशन और गोलियों की बौछार – ये सभी चीजें इस टीज़र को काफी रोमांचक बनाती हैं। टीज़र को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म काफी दमदार होने वाली है।
विजय के चाहने वाले इस टीज़र को देखकर बेताब हो गए हैं और फिल्म की रिलीज़ का इंतज़ार नहीं कर पा रहे हैं। गौरतलब है कि फिल्म की रिलीज़ डेट का अभी तक ऐलान नहीं किया गया है। मगर, इस टीज़र ने फिल्म को लेकर उत्सुकता ज़रूर बढ़ा दी है।



