Uncategorized

गोशाला में कैद हुआ ऊंट की हत्या करने वाला खूंखार सांड, पकड़ने के लिए आगरा से आई टीम

यूपी के जनपद बांदा में पैलानी थाना क्षेत्र के पिपरहरी गांव में एक हिंसक सांड ने एक पालतू ऊंट की सींगो से हमला करके हत्या कर दी थी। ऊंट को बचाने आए दो किसानों को भी बुरी तरह घायल कर दिया था। इस घटना के बाद डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने हिंसक सांड को पकड़ने के लिए एक टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इस पर आगरा की टीम को बुलाकर 24 घंटे के अंदर हिंसक सांड को पकड़कर गौशाला में कैद कर दिया गया है।

बताते चलें कि शनिवार को तहसील पैलानी के पिपरहरी गांव में एक हिंसक सांड ने फसलों की रखवाली के लिए किराए पर लाए गए ऊंट की सींग से हमला कर हत्या कर दी थी। इसी दौरान इसी गांव के जयराम पुत्र सियाराम और राम बदन पुत्र सियाराम ने ऊंट को बचाने की कोशिश की, तो इस सांड ने इन दोनों किसानों को भी घायल कर दिया था। इस घटना के बाद किसानों में भय व्याप्त था। हिंसक सांड के साथ ही बड़ी संख्या में गोवंश भी घूम रहे हैं, जो किसानों के खेत में घुसकर फसल को नष्ट कर रहे थे।

यह जानकारी मिलने पर जिला अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने अपर जिला अधिकारी राजेश कुमार प्रभागीय वन अधिकारी बांदा व मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी की संयुक्त टीम बनाकर हिंसक सांड को पकड़ने के लिए निर्देशित किया था। जिस पर रविवार को आगरा से वन्य जीव पकड़ने की टीम को बुलाया गया, जिसने 24 घंटे के अंदर हिंसक सांड को पकड़ने में सफलता हासिल की।

इस बारे में अपर जिला अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जंगली सांड़ को आगरा से आई पशु चिकित्सा टीम ने बेहोशी का इंजेक्शन ट्रेंकोंलाइजर लगाकर नगर पालिका की कैटिल कैचर के माध्यम से पशु आश्रय स्थल खप्टिहाकला में तैनात पशुपालकों रामचंद्र पाल,कमलकिशोर पाल, रामबाबू वर्मा, लल्लू गौतम, महेश परिहार की मदद से रस्सी से बांध कर नीचे उतार कर पेंड़ पर बांध दिया। इस दौरान तहसीलदार पैलानी विकास पांडे,सीवीओ डाक्टर एस के वैश्य, लेखपाल सुजीत कुमार और नायब तहसीलदार जसपुरा वेद प्रकाश मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button