Uncategorized

हेमंत सोरेन बने मिस्ट्रीमैन! आखिर कहां चले गए झारखंड के सीएम

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के बाद झारखंड में सियासी हलचल तेज हो गई है। ईडी की टीम नई दिल्ली में सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर पहुंची, लेकिन हेमंत सोरेन वहां नहीं मिले। जिसके बाद तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं ईडी की कार्रवाई के खिलाफ विभिन्न जिलों के झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) कार्यकर्ताओं ने रांची पहुंचकर प्रदर्शन किया। जेएमएम कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के कारण एक हजार से अधिक सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। जबकि जेएमएम के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टचार्य ने बताया कि हेमंत सोरेन की ओर से ईडी को 31 जनवरी को दोपहर 1 बजे पूछताछ करने के लिए सीएम आवास बुलाया गया है। हेमंत सोरेन से संपर्क के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सीएम अभी कहा हैं इस बात की जानकारी अभी उन्हें नहीं हैं।

राज्यपाल बोले-सीएम को जवाब तो देना ही होगा

सीएम हेमंत सोरेन को ईडी के समन पर झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री आज जवाब नहीं दे रहे हैं, तो उन्हें कल जवाब देना होगा। एक सच्चे नागरिक के रूप में, हमें आज्ञा माननी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत संतोषजनक नहीं है। ये बात वे पहले भी कई बार कह चुके हैं। कार्रवाई तो करनी ही पड़ेगी।


जेएमएम की ओर से हेमंत सोरेन का किया गया बचाव

जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने सोमवार को रांची में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 20 जनवरी को भी हेमंत सोरेन से ईडी ने सात घंटे तक पूछताछ की। हेमंत सोरेन की ओर से पार्टी पदाधिकारियों को यह जानकारी दी गई कि ईडी के अधिकारियों ने अधिकांश वहीं सवाल किए, जो उन्होंने चुनाव आयोग के अपने हलफनामा में पहले ही दे चुके थे। उन्होंने बताया कि ईडी की ओर से बड़गाई की जिस जमीन को लेकर पूछताछ की जा रही है, उसके बारे में पता करने पर यह जानकारी मिली कि वो भुईंहरी जमीन है, जिसकी खरीद-बिक्री नहीं हो सकती। यह जमीन पिछले 50 से 60 साल से आदिवासी धर्मगुरुओं की देखरेख में है। इससे अधिक जानकारी पार्टी के पास नहीं है। वहीं बड़गाई की जमीन के बाद रांची में हरमू स्थित सोहराई भवन के ट्रांजेक्शन के बारे में जानकारी मांगी गई। वर्ष 2018-22 के दौरान ट्रांजेक्शन का पूरा लेखा-जोखा उनकी पत्नी के पास उपलब्ध है,क्योंकि यह व्यवसाय उनकी पत्नी ही देखती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button