बंदूक भी रखते हैं और बम भी… रील वायरल कर दी उड़ाने की धमकी, अब पुलिस ने निकाली हेकड़ी
मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के एक युवक ने खुद को फेमस करने के लिए इंस्टाग्राम पर एक धमकी भरी रील वायरल कर दी। इसकी खबर जैसे ही पुलिस को लगी, पुलिस ने युवक की हेकड़ी निकाल दी। अब युवक ने माफी मांगते हुए एक और रील इंस्टाग्राम पर वायरल की है।
दरअसल, मामला मंदसौर का है। यहां एक युवक ने इंस्टाग्राम पर अपनी रील वायरल की। जिसमें वह एक्शन मोड में कह रहा था कि हम बंदूक भी रखते हैं और बम भी रखते, इसके बाद युवक ने बम से उड़ाने की धमकी दी। जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और फिर शहर की वायडीनगर पुलिस तक पहुंचा। वीडियो वायरल होने के बाद युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर कार्रवाई की।
पुलिस की कार्रवाई के बाद युवक ने सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर कर माफी मांगी है। आरोपी युवक ने अब इस तरह की रील कभी नहीं बनाने की बात कही।
गलती पर माफी मांगते दिखा युवक
युवक की रील सोशल मीडिया पर वायरल हुआ थी। रील वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक की आईडी से युवक का पता लगाया और उसे हिरासत में लिया। युवक पर पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस की कार्रवाई के बाद युवक का वीडियो माफी वाला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो में यह शख्स, लोगों से माफी मांगते हुए दिख रहा है साथ ही फेमस होने के चक्कर मे रील बनाने की बात कबूलते हुए माफी मांगते हुए आगे से ऐसी गलती ना दोहराने की बात कही।



