Uncategorized

रामलला की जमीन मिल गई,अब श्रीकृष्ण जन्मभूमि दे दें अभी तो विनम्र आग्रह हैं… राजस्थान के मंत्री के औवेसी को कड़े बोल

सीएम भजनलाल शर्मा के कैबिनेट मंत्री ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर करारा जवाब दिया है। बुधवार को जयपुर में मीडिया से बात करते हुए दिलावर ने श्रीकृष्ण भूमि की मांग उठा दी है। उन्होंने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि और कृष्ण जन्मभूमि को लेकर हमारे पास पूरे तथ्य है। भगवान राम और भगवान कृष्ण के मंदिर और कहां कहां पर थे। इसके पूरे प्रमाण हमारे पास हैं। उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि को पूरी जमीन तो हमें मिल गई हैं। अब कृष्ण जन्मभूमि खुद ही दे दें तो अच्छा होगा। दिलावर बोले कि अभी तो वे विनम्र आग्रह कर रहे हैं कि कृष्ण जन्मभूमि हमें मिल जाए तो बेहतर होगा। वरना कानून रूप से लेना हमें आता है। अदालतें अपना काम कर ही रही है।

जहां हमने 500 साल कुरान पढ़ी, वो जगह खो दी – ओवैसी

एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को हैदराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में मुस्लिम युवाओं से अपील करते हुए कहा था कि अपनी मस्जिदों को आबाद रखो। उन्होंने कहा कि जहां हमने 500 साल कुरान पढ़ी। आज वो जगह हमने खो दी है। ओवैसी ने दिल्ली की सुनहरी बाग मस्जिद का जिक्र करते हुए कहा कि कहीं ऐसा न हो कि हमसे हमारी मस्जिदें छीन ली जाएं। ओवैसी के इसी बयान पर जयपुर में कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर ने पलटवार किया।

कलंकित ढांचे को ढहाने में मेरा भी योगदान

बुधवार को कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर ने शासन सचिवालय में मंत्री पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर दिलावर ने कहा कि वे गरीब को गणेश मानकर काम करेंगे। अंतिम छोर पर खड़े हर व्यक्ति को आगे लाने का प्रयास करेंगे। मीडिया से बात करते हुए दिलावर ने कहा कि अयोध्या में कलंकित ढांचे को ढहाने और अस्थायी मंदिर बनाने में मेरा भी आंशिक योगदान था। अब भव्य राम मंदिर निर्माण का सपना साकार हुआ है तो वे भी अपने पूरे परिवार और कार्यकर्ताओं के साथ अयोध्या जाकर दर्शन करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button