Uncategorized
लाहकोठी इलाके में युवक को मारी गोली, पब्लिक बनी रही मूकदर्शक
सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के लाहकोठी में मंगवालर सुबह एक युवक को अपराधियो ने गोली मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया है। घायल युवक का नाम गोपाल श्रीवास्तव बताया जा रहा है। घायल युवक को इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली लगने के बाद भी घायल युवक अपराधियों से भिड़ गया। इसके बाद अपराधियों ने उस पर चाकू से भी वार कर दिया और मौके से फरार हो गए।

दवा खरीद कर निकलते ही हुआ हमला
मिली जानकारी के अनुसार गोपाल नाम का युवक लाख कोठी स्थित एक दवा दुकान से दवाई खरीद कर जैसे ही वापस जाने को तैयार हुआ उसी समय पहले से घात लगाए दो अपराधियों ने उसपर फायरिंग कर दी। गोली गोपाल के पेट मे जा लगी और वह सड़क पर ही गिर पड़ा।



