Uncategorized

‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने निकला हूं’, राहुल गांधी बोले- ये दो-तीन लोगों का हिंदुस्तान नहीं

मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रदेश के सतना और बड़वानी जिले में जनसभाओं को संबोधित किया। उन्‍होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि यह दो-तीन लोगों का हिंदुस्तान नहीं है, और हमें बदलाव लाकर इसे सभी का हिंदुस्तान बनाना है। साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा कि मैं नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने निकला हूं।

राहुल गांधी ने बड़वानी जिले के राजपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अंबानी अडानी पर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि यह केवल दो-तीन लोगों का हिंदुस्तान नहीं है, और हमें बदलाव लाकर इसे सभी का हिंदुस्तान बनाना है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जातीय जनगणना से घबराती है, लेकिन हम मध्य प्रदेश और केंद्र में सरकार बनाने के बाद जातीय जनगणना कराएंगे ताकि हर वर्ग की संख्या मालूम पड़ सके और उन्हें उनकी आबादी के हिसाब से हिस्सेदारी दी जा सके। उन्होंने कहा जिस दिन जाति जनगणना के आंकड़े आ जाएंगे उसे दिन हिंदुस्तान में नई कहानी लिखी जाएगी।

मध्‍य प्रदेश में IPS-IAS चलाते हैं सरकार

राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश में एमएलए की बजाय आईएएस व आईपीएस ही सरकार चलाते हैं। कुल 53 अधिकारी पूरे बजट का पैसा बांटते हैं, जिसमें मात्र एक ओबीसी और दो आदिवासी हैं। ओबीसी अधिकारी सौ रुपए में से मात्र 33 और आदिवासी अधिकारी 70 पैसे बांटता है। उन्होंने कहा बीजेपी एक धर्म से दूसरे धर्म को लड़ा कर नफरत फैलाती है जबकि मैं नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने निकला हूं। उन्होंने कहा कि मोहब्बत की दुकान की नींव न्याय है । यह दुकान तब तक नहीं खुलेगी, जब तक आप इसमें शामिल न हो।

शिवराज सरकार पर 50% कमीशन लेने का आरोप

राहुल गांधी ने शिवराज सरकार पर 50 प्रतिशत कमीशन लेने का आरोप लगाया। उन्‍होंने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर के बेटे देवेंद्र तेवर का हवाला दिया और कहा कि उन पर मोदी जी ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की, और न ही ईडी, सीबीआई या आईटी ने कोई कदम उठाए। राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश में मरे हुए लोगों का इलाज होता है।

उन्होंने व्यापम की बात करते हुए कहा कि इससे एक करोड़ लोगों का नुकसान हुआ और शिक्षा का इंफ्रास्ट्रक्चर ही समाप्त कर दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में एमबीबीएस से लेकर पटवारी सीटें बिकती हैं। और बेरोजगारी महंगाई व भ्रष्टाचार में यह अव्वल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button