Uncategorized

2 महीने पहले ही शुरू हो गई प्रभास और शाहरुख खान के फैन्स की भिड़ंत, क्या ‘डंकी’ के डर से पोस्टपोन होगी ‘सालार’

पहले प्रभास के फैंस ने शाहरुख खान की ‘डंकी’ के पोस्टपोन होने की खबर वायरल की थी, तो इसका जवाब शाहरुख के चाहनेवालों ने ‘सालार’ के पोस्टपोन होने की खबर फैला कर दी। फिल्मी दुनिया के जानकार कहते हैं कि क्रिसमस नजदीक आते-आते दोनों सुपरस्टार्स के फैंस की जंग काफी तीखी होने की संभावना है। 22 दिसंबर को रिलीज हो रही दोनों ही मेगा बजट की फिल्मे हैं। ऐसे में इनका आपस में टकराना दोनों के लिए फायदेमंद तो साबित नहीं होगा। इतना ही नहीं, उस महीने में और भी मूवीज की जबरदस्त टक्कर होने वाली है।

बीते गुरुवार को अचानक सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की क्रिसमस रिलीज ‘डंकी’ के पोस्टपोन की खबर तेजी से वायरल हो गई। इसमें बताया गया कि वीएफएक्स का काम पूरा नहीं हो पाने के चलते डंकी अब अगले साल गर्मियों में रिलीज होगी। नई रिलीज डेट की घोषणा जल्द की जाएगी। हालांकि खुद शाहरुख ने पिछले दिनों अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान की प्रेस कॉन्फ्रेंस में डंकी के क्रिसमस पर ही रिलीज होने की पुष्टि की थी। वहीं एक्स पर आस्क एसआरके सेशन के दौरान भी उन्होंने जल्द ही डंकी का ट्रेलर दिखाने की बात कही थी। बावजूद इसके डंकी के पोस्टपोन होने खबर सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से फैली कि अगले दिन ट्रेड के जानकारों को इस खबर के गलत होने की घोषणा की। दरअसल, पिछले महीने के आखिरी में जब से प्रभास की फिल्म सालार का शाहरुख की फिल्म डंकी से क्लैश तय हुआ है, तब से दोनों के फैंस सोशल मीडिया पर काफी उग्र हो गए हैं। यही वजह है कि वे इस तरह की खबरों को तेजी से फैला रहे हैं।

शाहरुख के फैंस का जवाबी हमला

पहले प्रभास के फैंस की ओर से डंकी पर हमले के बाद शनिवार को शाहरुख के चाहने वालों ने सालार पर हमला बोला। इसके तहत बाकायदा एक्स पर कई वैरिफाइड अकाउंट्स से इस तरह की खबर वायरल हुई कि वीएफएक्स का काम पूरा नहीं होने के चलते सालार की रिलीज डेट आगे बढ़ गई है। नई रिलीज डेट की घोषणा जल्द की जाएगी। जबकि हकीकत है कि सालार के निर्माताओं ने पहले 28 सितंबर को रिलीज होने वाली अपनी फिल्म की रिलीज डेट काफी सोच समझकर क्रिसमस पर घोषित की है। ऐसे में, अब इस फिल्म के पोस्टपोन होने की कोई संभावना नहीं है। लेकिन सोशल मीडिया पर शाहरुख के चाहने वाले प्रभास के फैंस पर जमकर हमला बोल रहे हैं। इन दिनों सोशल मीडिया सालार और डंकी के पोस्टरों से भरा पड़ा है। अगर वह पोस्ट सालार की है, तो उस पर शाहरुख फैंस व अगर पोस्ट डंकी की है, तो उस पर प्रभास के फैंस जमकर नेगेटिव कमेंट कर रहे हैं। पिछले दिनों इस तरह की शाहरुख फैंस ने इस तरह की पोस्ट भी वायरल की थी कि सालार प्रशांत नील की ही एक कन्नड़ फिल्म की रीमेक है।

आगे-आगे और दिलचस्प होगा मुकाबला

फिल्मी दुनिया के जानकार कहते हैं कि यकीनन इस साल क्रिसमस पर शाहरुख खान की डंकी व प्रभास की सालार के बीच साल का सबसे बड़ा क्लैश होने जा रहा है। एक ओर ‘पठान’ और जवान की सफलता के रथ पर सवार किंग खान हैं, जिनके पास सुपरहिट डायरेक्टर राजकुमार हिरानी का साथ है। वहीं दूसरी ओर पैन इंडिया स्टार प्रभास के पास ‘केजीएफ’ फेम सुपरहिट डायरेक्टर प्रशांत नील हैं। हालांकि प्रभास की पिछली कुछ फिल्में ‘साहो’, ‘राधे श्याम’ और ‘आदिपुरुष’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं। बावजूद इसके उनके फैंस के बीच बाहुबली स्टार के क्रेज को लेकर कोई कमी नहीं आई है। जानकारों का यह भी कहना है कि अभी सालार और डंकी की रिलीज में दो महीने से ज्यादा का वक्त है, लेकिन अभी से प्रभास और शाहरुख के फैंस की जंग ने जिस तरह का रूप ले लिया है। आने वाले दिनों में यह मुकाबला और भी दिलचस्प होने वाला है। खासकर फिल्मों का प्रमोशन शुरू होने के बाद दोनों सुपरस्टार्स के फैंस के बीच यह जंग और भी जबर्दस्त होने वाली है। वहीं शाहरुख और प्रभास की टीमों ने भी ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन कब्जाने व प्रमोशन के जरिए ज्यादा से ज्यादा फैंस तक पहुंचने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बेशक शाहरुख व प्रभास के क्लैश के चलते इस साल का क्रिसमस वीकेंड काफी धमाकेदार होने वाला है!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button