‘मैं इनसे बचपन से प्यार करती हूं, घर वालों ने…’ लड़की के बयान से पलट गया अपहरण का मामला?
बिहार के बेतिया में एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक लड़की कह रही है कि उसका अपहरण नहीं हुआ है। वह जिससे बचपन से प्यार करती थी, उसके साथ है। उसके घर वालों ने अपहरण का झूठा केस किया है। लड़की सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर प्यार की पूरी कहानी बता रही है और न्याय की मांग कर रही है। मामला बेतिया जिले के जगदीशपुर थाना इलाके का है।

वीडियो जारी कर लड़की ने क्या कहा
सोशल मीडिया में जारी किए गए वीडियो में लड़की कहती है कि मैं इनसे ( प्रेमी ) बचपन से प्यार करती थी। प्रेम प्रसंग की जानकारी जब घर वालों को लगी तो उन लोगों ने जान से मारने का प्लान बनाया। घर में बंद कर दिया। लड़की कहती है कि जब वे लोग मारने का प्लान बनाने लगे तो किसी तरह घर छोड़कर अपने दोस्त के घर बेतिया आ गई।
‘हम अपनी लाइफ में खुश हैं’
वीडियो में लड़की कहती है कि इसके बाद घटना की जानकारी अपने प्रेमी को दिया। फिर वह लड़के के साथ चली गई। लड़की आगे कहती है कि मेरे घर वालों ने अपहरण का केस किया है। इनको ( प्रेमी ) और मेरी फ्रेंड के साथ सास-ससुर, ननद-ननदोई को फंसाया जा रहा है। इन लोगों का दोष नहीं है। हम अपनी मर्जी से आए हैं और अपनी लाइफ में खुश हैं।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
लड़की का बयान सामने आने के बाद पूरा मामला अपहरण से प्रेम प्रसंग की ओर घूम गया है। प्यार और अपहरण के इस केस में लड़की की ओर से जारी किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल इसको लेकर पुलिस का बयान सामने नहीं आया है।



