Uncategorized

बिहार में पकड़ा गया लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा, दुबई से नेपाल और फिर यूपी तक वसूली का प्लान

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल थाना क्षेत्र से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और बिक्रम बरार गैंग के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से हथियार और कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तार सरगना की पहचान शशांक पाण्डेय और त्रिभुवन साह के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि 22 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और बिक्रम बरार ग्रुप के सक्रिय अपराधी को हथियार के साथ रक्सौल थाना क्षेत्र में देखा गया है, जो अपराध की किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है।

बिश्नोई-बरार गैंग का गुर्गा गिरफ्तार

एसी के मुताबिक सूचना के आधार पर तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया गया। इसके बाद टीम ने रक्सौल क्षेत्र में नाकाबंदी करते हुए दो अपराधी को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि रक्सौल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। दोनों के पास से एक पिस्तौल, गोली और 2,100 रुपए नेपाली करेंसी, इंडियन करेंसी बरामद किया गया है। बताया जाता है कि गिरफ्तार अपराधी हरियाणा और राजस्थान में कई मामलों में वांछित हैं।

दोनों की गिरफ्तारी भारत-नेपाल सीमा की रक्सौल थाना क्षेत्र के नोनियाडीह से सोमवार शाम तब की गई, जब ये किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। गिरफ्तार अपराधियों के नाम शशांक पाण्डेय और त्रिभुवन साह है। पुलिस ने इनके पास से 9 एमएम का एक पिस्टल, कारतूस, नेपाली करेंसी, भारतीय करेंसी और मोटरसाइकिल बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि शशांक पाण्डेय लॉरेंस बिश्नोई और बिक्रम बरार गैंग से जुडा है। शशांक पाण्डेय दो बार दुबई जा चुका है। पहली बार दुबई जाने पर शशांक बिक्रम बरार के भी बेहद करीब आ गया और बिक्रम बरार के कहने पर वो दोबारा दुबई गया था।

हरियाणा और राजस्थान में दोनों की तलाश

बिक्रम बरार वही गैंगस्टर है, जिसके विरुद्ध भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दुबई से शशांक ने लाॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई के नाम पर हरियाणा के अंबाला के आम आदमी पार्टी के नेता और जिला परिषद सदस्य मक्खन सिंह लवाना से रंगदारी की मांग की थी। मामले में अंबाला थाना सेक्टर 09, थाना कांड संख्या- 83/23 में 50 लाख रंगदारी और घर पर फायरिंग करने के दर्ज कांड में शशांक की तलाश थी।

एसपी ने बताया कि मक्खन सिंह लवाना भी अपराधी किस्म का व्यक्ति है, जो जेल भी जा चुका है। इसके अलावा चोमू जयपुर में वर्ष 2021 में ज्वेलरी दुकान से एक करोड़ की डकैती कांड में भी शशांक वांछित था। जयपुर ज्वेलरी लूट की घटना को इसने गैंगस्टर बिक्रम बरार के कहने पर अंजाम दिया था। इसके विरुद्ध संज्ञान में आए दर्ज चार कांडों में से दो में ये जेल जा चुका है, जबकि दो में वांछित था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button