Uncategorized

हंस कर फंस गया यार, अच्छा-खासा था…! सफाई लेकर क्यों आए रविशंकर? जानें

रमेश बिधूड़ी जब संसद में दानिश अली को बोल रहे थे तो रविशंकर प्रसाद और हर्षवर्धन हंस रहे थे। अब दोनों इस हंसी पर सफाई दे रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिल्ली के सांसद हर्षवर्धन इस हंसी पर फंस गए। दरअसल, साउथ दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी बसपा सांसद दानिश अली को अपशब्द कह रहे थे तो पीछे बैठे रविशंकर प्रसाद और हर्षवर्धन हंस रहे थे।

रमेश बिधूड़ी ने ये कहा था

संसद में रमेश बिधूड़ी किसी मसले पर बोल रहे थे तभी बीएसपी के दानिश अली ने टोक दिया। इसके बाद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि ‘ओए! ओए उग्रवादी, ऐ उग्रवादी बीच में मत बोलना, ये आतंकवादी-उग्रवादी है। ये मुल्ला आतंकवादी है। इसकी बात नोट करते रहना अभी बाहर देखूंगा इस मुल्ले को।’ जब सासंद बिधूड़ी ये सब बोल रहे थे रविशंकर प्रसाद और हर्षवर्धन हंस रहे थे। अब इस हंसी पर सफाई देनी पड़ रही है।

रविशंकर ने दी सफाई

पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर कहा कि ‘संसद के अंदर और संसद के बाहर हमने हमेशा मर्यादित आचरण का समर्थन किया है और मैं स्वयं भी इसका पालन करता हूं। मैं ऐसी किसी भी टिप्पणी का समर्थन नहीं करता हूं जो अमर्यादित है।’

JDU के टारगेट पर BJP

अब इस मामले पर जमकर सियासी बयानबाजी हो रही है। जेडीयू ने ट्वीट कर कहा कि ‘वाह क्या सीन है, जब एक सांसद गाली दे रहे थे, भाजपा के दूसरे सांसद मजे ले रहे थे। बिधूड़ी की गाली…सांसदों की हंसी। यही है भाजपा का असली चाल, चरित्र और चेहरा।’ इसके साथ ही जेडीयू ने हर्षवर्धन और रविशंकर प्रसाद को लेकर पर वीडियो शेयर किया है। इसके बाद तरह-तरह के कमेंट किए जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button