Uncategorized

‘मेरी सीट पर विरोधियों और चाहने वाले दोनों की नजर’ सचिन पायलट ने इशारों – इशारों में जानिए क्या कहा

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक पहुंचे। उनका यह दौरा आगामी विधानसभा चुनाव के बीच काफी अहम माना जा रहा है। इस दौरान उन्होंने आधा दर्जन गुर्जर बाहुल्य मतदाताओं के गांवों में भी जनसंपर्क किया। साथ ही लोगों से उनके हाल-चाल पूछे। इस दौरान पायलट ने बीजेपी पर जमकर निशाने लगाए। वहीं मतदाताओं को साधने की भी बड़ी कोशिश की। उन्होंने अपने भाषण में एक बार फिर टोंक से ही विधानसभा चुनाव लड़ने के स्पष्ट संकेत दिए हैं।

बीजेपी के नेता लोगों को बरगलाने आएंगे, बचकर रहना होगा

सचिन पायलट बुधवार को टोंक जिले के देवली भाची गांव पहुंचे। यहां ग्रामीणों ने बड़े गर्मजोशी के साथ पायलट का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में बीजेपी पर जमकर निशाने लगाए। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में बीजेपी के कई नेता चुनावी सभा करेंगे और मीठे-मीठे जुमले से लोगों को बरगलाने का प्रयास करेंगे। लेकिन आपको ऐसे नेताओं की बातों में नहीं आना है। उन्होंने भाजपा की परिवर्तन यात्रा पर भी जमकर निशाना लगाया। उन्होंने कहा कि जो नेता 9 सालों तक जनता के बीच में उनके सुख-दुख जानने नहीं आए। लेकिन अब रथों पर बैठकर घूम रहे हैं।

टोंक पर मेरे चाहने वाले और मेरे विरोधियों की भी पूरी नजर

पायलट ने गांवों में जनसंपर्क के दौरान लोगों से उनके हाल-चाल जाने। इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान टोंक विधानसभा सीट पर राजस्थान ही नहीं पूरे भारत की भी नजर बनी हुई। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि टोंक विधानसभा पर मेरे चाहने वाले भी बेताब है तो मेरे विरोधियों की भी पूरी नजर हैं। उन्होंने इशारा करते हुए कहा कि इस चुनाव में मैं आपके बीच हूं और आपको इस बार बड़े अंतर से जीत दिलानी है। यह आपकी जिम्मेदारी है।

पायलट ने फिर किया बड़ी जीत का दांवा

इस दौरान पायलट ने कहा कि मैं आपके बीच कोई सरकार की उपलब्धि गिनाने या घोषणा करने नहीं आया हूं। इस समय केवल जनता के बीच उनके हाल-चाल जानने आया हूं। उन्होंने लोगों के बीच दावा किया कि जनता का कांग्रेस के प्रति विश्वास कायम है। ऐसे में इस बार बड़ी जीत हासिल होगी। इसके लिए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बड़ी जीत दिलाने की जिम्मेदारी अब जनता पर है। क्योंकि जनता ही हार और जीत का फैसला तय करती है। बता दें कि 22 अगस्त को टोंक में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान भी पायलट ने यही दावा किया था कि इस बार चुनाव में टोंक से बड़े अंतर से जीत हासिल होगी। साथ में उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा था कि इस बार बीजेपी से जो भी चुनाव लड़ेगा। उसके बोरिया बिस्तर गोल हो जाएंगे।

मरुप्रदेश की बात को लेकर बीजेपी का बताया जुमला

पत्रकारों के मरुप्रदेश को लेकर चल रही अटकलें के सवाल का जवाब देते हुए पायलट ने बीजेपी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि मरुप्रदेश के गठन की अटकलें बीजेपी का एक जुमला है। बीजेपी सदैव लोगों को भटकाती रहती है। जब भी चुनाव आते हैं तो कभी मंदिर तो, कभी मस्जिद के नाम पर लोगों को गुमराह कर कर वोट बटोरने का काम करती है। इस दौरान पायलट ने हथोना, पराणा, मंडावर समेत गांवों में भी जनसंपर्क किया। इसके बाद पायलट ने निवाई उपखंड में स्थित जोधपुरिया के प्रसिद्ध देवनारायण मंदिर में दर्शन करने के बाद लक्खी मेले में हिस्सा लिया। जहां भी उन्होंने गुर्जर समाज को संबोधित किया।

महिला आरक्षण पर झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास

पायलट ने प्रेस वार्ता के दौरान महिला आरक्षण बिल पर भी केंद्र सरकार को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण बिल कांग्रेस के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में ही आ गया था। लेकिन बीजेपी ने चुनाव नजदीक आने के साथ बिल को अब मंजूरी दी है। जनता भी अब इस बात को समझ चुकी है कि मोदी सरकार महिला आरक्षण बिल लाकर झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण बिल लाकर अब मोदी सरकार ने इसमें नया पेच फंसा दिया हैं। इस बिल को 6 साल बाद लागू किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button