आवास पर क्यों नहीं मिलती हैं 27 साल की IPS स्वीटी? वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
बिहार की चर्चित IPS अधिकारी स्वीटी सहरावत अपने सरकारी आवास पर लोगों से नहीं मिलती हैं। आमतौर पर IAS और IPS के बारे में परसेप्शन रहता है कि वो हर वक्त लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। मगर IPS स्वीटी ने साफ-साफ कह दिया कि वो अपने आवास पर किसी से नहीं मिलती हैं, वो अपने पर्सनल स्पेस में किसी को अलाउ नहीं करती हैं। ये बातें वो रिटायर्ड IPS, पूर्व राज्यपाल और पूर्व सांसद निखिल कुमार से कह रही थीं। इसका वीडियो वायरल होने के बाद IPS स्वीटी की चर्चा पूरे देश में होने लगी। 4 सितंबर को उन्होंने निखिल कुमार से बहस किया था और 13 सितंबर को ट्रांसफर हो गया।
स्वीटी और निखिल में किस बात पर हुई बहस?
दरअसल, रिटायर्ड IPS निखिल कुमार औरंगाबाद के रहनेवाले हैं। वहीं के पूर्व सांसद रह चुके हैं। लोकल राजनीति में इनवॉल्व रहते हैं। पिछले कुछ दिनों से चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गई थी। सीसीटीवी फुटेज में कॉलोनी के एरिया में चोरों के घूमने का वीडियो भी था। मगर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी। फोन करने पर ठीक से जवाब भी नहीं मिलता था। मुहल्ले वाले इसकी शिकायत लेकर निखिल कुमार के पास आए गए। ये इलाका SDPO स्वीटी के अंडर में आता था। निखिल कुमार ने IPS स्वीटी को कॉल किया तो फोन पिक नहीं हुआ।
कॉल रिसीव नहीं होने पर लोगों के साथ वो पैदल ही SDPO के आवास पर पहुंच गए। वहां मौजूद गार्ड ने कहा कि आवास पर मैडम किसी से नहीं मिलती हैं। लोगों ने निखिल कुमार का परिचय देकर मेसेज भिजवाया। फिर भी SDPO स्वीटी मिलने को तैयार नहीं थीं, वो ऑफिस में बुला रही थीं। गाड़ी में बैठते वक्त काफी मिन्नत के बाद निखिल कुमार से मिलने को तैयार हुईं। निखिल कुमार की पहली शियाकत थी कि आप अपने आवास पर लोगों से क्यों नहीं मिलती हैं? चूंकि निखिल कुमार IPS रह चुके हैं, पुलिस कमिश्नर तक की जिम्मेदारी निभा चके हैं तो उनको सारे कायदे-कानून मालूम है। एक-एक कर वो बताने लगे, इसके बाद SDPO स्वीटी ने कहा कि वो अपने पर्सनल स्पेस में किसी को अलाउ नहीं करती हैं।
‘मैं लोगों को अपने पर्सनल स्पेस में अलाउ नहीं करती हूं’
IPS स्वीटी और रिटायर्ड IPS निखिल कुमार के बीच तीखी बहस हुई। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो रेकॉर्ड कर लिया। अगले दिन ये वायरल हो गया। IPS स्वीटी कह रही हैं कि ‘मैं आवास पर नहीं मिलती हूं। मुझे एक घंटा या आधा घंटा पहले बता दिया जाता है तो मैं थोड़ा पहले ऑफिस पहुंच जाती हूं। वहीं लोगों से मिलती हूं। आप (निखिल कुमार) हमें बता देते कि मिलना है तो मैं आ जाती। मैं लोगों को अपने पर्सनल स्पेस में अलाउ नहीं करती हूं। ये मेरा ऑफिस नहीं है और मैं यहां सबसे नहीं मिल सकती हूं।’
‘मैं लोगों को अपने पर्सनल स्पेस में अलाउ नहीं करती हूं। ये मेरा ऑफिस नहीं है और मैं यहां सबसे नहीं मिल सकती हूं।’
IPS स्वीटी सहरावत
इतना सुनते ही रिटायर्ड IPS निखिल कुमार ने सवालों की बौछार कर दी। उन्होंने कहा कि ‘आप आवास पर लोगों से क्यों नहीं मिलती हैं? आप IPS हैं और जनता से सुबह शाम कभी भी कहीं भी मिलने के लिए तैयार रहना है। शहर में चोरियां हो रही हैं। कोई एक्शन आप ने लिया है तो उसका असर नहीं हुआ है। आपको सारी चीजों के बारे में पता होना चाहिए। हम आपस मिलने आए हैं और आप हमें इंतजार कराए जा रही हैं।’
दिल्ली की रहनेवाली IPS स्वीटी की बिहार में पोस्टिंग
4 सितंबर को रिटायर्ड IPS निखिल कुमार से IPS स्वीटी ने बहस किया था। 13 सितंबर बिहार सरकार ने राज्य पुलिस सर्विस के 64 और 2 IPS अफसरों का ट्रांसफर कर दिया। इस लिस्ट में स्वीटी सहरावत का नाम भी शामिल था। अब उनको पटना सदर का SDPO बना दिया गया है। कई लोगों ने IPS स्वीटी के बिहैव को अच्छा नहीं माना था। अब उनके ट्रांसफर को निखिल कुमार से हुई बहस से जोड़कर देखा जा रहा है।




