Jharkhand
जमशेदपुर के टायर गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों के टायर जलकर खाक

जमशेदपुर के मानगो एनएच 33 के पास स्थित जय मां दुर्गा धर्मकांटा के समीप एक टायर गोदाम में शनिवार रात भीषण आग लग गई। इस आग से लाखों रुपये के टायर जलकर खाक हो गए। आग शनिवार रात 1:40 बजे लगी और सुबह 11:30 बजे तक उस पर काबू नहीं पाया जा सका। सूचना मिलने पर टाटा स्टील, टाटा मोटर्स समेत अन्य कंपनियों के छोटे-बड़े दर्जनों अग्निशामक वाहनों के अलावा झारखंड सरकार के गोलमुरी, मानगो, घाटशिला, चांडिल और आदित्यपुर अग्निशमन विभाग के 100 अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचे। आसपास के अपार्टमेंट, दुकानों और मकानों को खाली कराया गया। डीसी ने भी स्थिति का जायजा लिया।


