Uncategorized

मुझे वकील से बात करने की परमिशन दे दीजिए… जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी ने कोर्ट से लगाई गुहार

उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी अपने बचाव के लिए बाराबंकी जिले में वकील से मिलने के लिए गिड़गिड़ा रहा है। फर्जी ऐंबुलेंस मामले में माफिया मुख्तार अंसारी ने न्यायालय में सुनवाई के दौरान जज के सामने गिड़गड़ते हुए अपने वकील से बात करने की गुहार लगाई है। विशेष सत्र न्यायाधीश ने सुनवाई करते हुए अगली पेशी को तारीख 10 मई मुकर्रर की है।गलत पते और फर्जी दस्तावेजों के सहारे ली गई एंबुलेंस (UP 41 AT 7171) के मामले में बुधवार को बाहुबली मुख्तार अंसारी की बांदा जेल से बाराबंकी जिला सत्र न्यायालय में वर्चुअल पेशी हुई। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मुख्तार अंसारी एमपी/एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश कमल कांत श्रीवास्तव से गुहार लगाते नजर आया। उसने कहा कि साहब, ‘मुझे मेरे वकील से बात करने की अनुमति प्रदान कर दीजिए’।

मुख्तार अंसारी के दिए प्रार्थना पत्र पर टली सुनवाई
माफिया मुख्तार अंसारी वीडियो कांफ्रेंसिंग पर अपने बचाव के वकील से 30 मिनट मिलने के लिए एमपी/एमएलए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। जिससे वह अपने बचाव पर वकील से चर्चा कर सके। फिलहाल बहस के लिए बुधवार को सुनवाई टल गई है। मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता रणधीर सुमन ने बताया कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान (वकील से) बात करने के लिए जज ने अगली सुनवाई की तारीख 10 मई लगाई है।

वकील से बात करने के लिए मुख्तार की गुहार
वकील ने बताया कि प्रार्थना पत्र पर न्यायाधीश ने बांदा जिला करागार से रिपोर्ट तलब की गई है। वकील रणधीर सुमन ने बताया कि सुनवाई के दौरान मुख्तार अंसारी ने जज साहब से निवेदन किया कि वर्चुअल सुनवाई के समय वकील से बात करने की अनुमति का आदेश कर दीजिए। इस बात पर जज साहब ने कहा कि बांदा जिला कारागार से रिपोर्ट तलब की है, रिपोर्ट आने पर सुनवाई की जायेगी।

गौरतलब है कि मार्च 2021 में पंजाब की मोहाली जेल में बंद होने के दौरान मुख्तार अंसारी अदालत जाने के लिए एक निजी एंबुलेंस का प्रयोग करता था। यह एंबुलेंस बाराबंकी के एआरटीओ कार्यालय में 21 मार्च 2013 को पंजीकृत कराई गई थी। जांच में यह बात सामने आयी कि एंबुलेंस बाराबंकी कोतवाली नगर के मोहल्ला रफीनगर के मकान नंबर 56 के पते पर पंजीकृत कराई गई थी। पुलिस जांच में पता लगा कि उस वाहन का पंजीकरण अल्का राय के बाराबंकी के रफीनगर मुहल्ले के पते पर बने फर्जी मतदाता पहचान-पत्र के आधार पर कराया गया था।

इस पर अप्रैल 2021 में कोतवाली नगर पुलिस ने मऊ जिले में श्याम संजीवनी अस्पताल की संचालक डॉक्टर अल्का राय के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया था। जिसके बाद मुख्तार अंसारी समेत 13 सदस्यों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। जिस मामले में बाराबंकी जिला सत्र न्यायालय में सुनवाई चल रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button