इजरायल के ब्रह्मास्त्र से यूक्रेन ने रूस को दी बड़ी चोट, ईरान के बने 35 ड्रोन मार गिराए
Israel Radar: रूस और यूक्रेन के युद्ध में इजरायल के एक रडार की एंट्री हो गई है। यह रडार सीधे तौर पर इजरायल से नहीं आया है, बल्कि लिथुआनिया के एक स्वयंसेवी संगठन की ओर से दान में मिला है। यह रडार रूस के ड्रोन का काल बन कर सामने आया है। यूक्रेन ने रूस के 35 ड्रोन तबाह कर दिए हैं।
इजरायल के रडार ड्रोन का कालरूस और यूक्रेन का युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस युद्ध में कई और देशों को अपने हथियारों की जांच करने का सटीक मौका मिल गया है। दो कट्टर दुश्मन ईरान और इजरायल अपने हथियारों की जांच कर पा रहे हैं। ईरान के ड्रोन जो कुछ दिनों तक यूक्रेन में तबाही मचा रहे थे, उनका काल अब इजरायल का रडार बन कर आया है। कुछ दिनों पहले ही इजरायल के यह रडार यूक्रेन को मिले थे, जो अब युद्ध की बाजी पलट रहे हैं।
रूस ने लॉन्च किए थे 60 ड्रोन
यूक्रेन के मुताबिक रूस की ओर से 60 ड्रोन लॉन्च किए गए थे। पिछले सप्ताह यूक्रेन को इजरायल का बना ड्रोन सिस्टम मिला था। लिथुआनियाई स्वयंसेवी संगठन ब्लू/येलो ने इस सिस्म को दान किया था।




