मुंबई इंडियंस के सामने नहीं चली लखनऊ की चाल, बेहरेनडॉर्फ की दो गेंदों ने कर दिया खेल
लखनऊ सुपर जायंट्स की टक्कर मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) से हो रही है। दोनों ही टीमें आईपीएल 2023 (IPL 2023) की प्लेऑफ में जाने की रेस में हैं। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम का प्लेऑफ के लिए दावा काफी मजबूत हो जाएगा। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैच से पहले ही माना जा रहा था कि लखनऊ की धीमी विकेट पर बल्लेबाजी आसान नहीं होने वाली।
लखनऊ ने खेला दांव
लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस मुकाबले में बड़ा दांव खेला। इस सीजन उनके लिए सलामी बल्लेबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे काइल मेयर्स को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया। उनकी जगह दीपक हुड्डा को सलामी बल्लेबाज बनाया। हुड्डा का फॉर्म खराब था और वह पिछले मुकाबले में प्लेइंग इलेवन का भी हिस्सा नहीं थे। इस मुकाबले में दीपक हुड्डा क्विंटन डि कॉक के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे।
हुड्डा को जीवनदान भी मिला
दीपक हुड्डा का कोच दूसरे ही ओवर में छूट गया। क्रिस जॉर्डन की गेंद पर टिम डेविड गेंद को लपक नहीं पाए। लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा सके। तीसरे ओवर की पहली गेंद पर जेसन बेहरेनडॉर्फ की गेंद पर उन्होंने बड़ा शॉट खेलना चाहा। धीमी गति की यह गेंद बल्ले से ठीक से नहीं आई और मिड ऑन पर फील्डिंग कर रहे टिम डेविड के हाथों में चली गई। इस आसान कैच को लपकने में उन्होंने कोई गलती नहीं की। हुड्डा 7 गेंद पर 5 रन बना पाए।
प्रेरक भी रहे फेल
लखनऊ के लिए पिछले मुकाबले में प्रेरक मांकड़ ने अर्धशतक लगाया था। उन्होंने नाबाद रहकर टीम को जीत दिलाई थी। लेकिन इस मुकाबले में उनकी पारी एक ही गेंद पर खत्म हो गई। बेहरेनडॉर्फ ने दीपक हुड्डा को आउट करने के बाद अगली ही गेंद पर उनका विकेट ले लिया। गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर इशान किशन के हाथों में गई।




