देश के सबसे बड़े बैंक ने दीया झटका, एसबीआई से लोन लेना महंगा हुआ… चेक करें फटाफट कितनी बढ़ी ईएमआई?

एसबीआई ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. बैंक में अपने कर्ज की दरिया वर्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट में बढ़ोतरी कर दी है. एसबीआई से लोन लेना महंगा होगा और ईएमआई पर ज्यादा पैसा खर्च करना होगा. भारतीय रिजर्व बैंक के रेपो रेट में इजाफा करने के बाद लोन महंगा करने वाले बैंकों की लिस्ट में अब देश के सबसे बड़े बैंक की भी हो गई है.
आरबीआई ने बीते दिनों बढ़ाया था रेपो रेट
बीते साल 2022 में उच्च स्तर पर पहुंची महंगाई Inflation को काबू में करने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक के बाद एक लगातार पांच बार नीतिगत दरों Repo Rate में बढ़ोतरी की थी. आरबीआई के इन सख्त कदमों से भले ही लोगों पर बोझ बढ़ा हो, लेकिन महंगाई दर तय दायरे में आ गई. हालांकि, महंगाई काबू में आने के बाद रिजर्व बैंक ने रुख नहीं बदला और इस साल की पहली MPC Meet में एक बार फिर रेपो रेट बढ़ाने का ऐलान कर दिया.



