Uncategorized
काराकाट लोकसभा सीट: पैन लेकर शपथ तक में गड़बड़ी, वकील ने उड़ा दी कुशवाहा के नॉमिनेशन पेपर की धज्जियां
बिहार की हॉट सीट बनी काराकाट सीट से बतौर उम्मीदवार नामांकन दाखिल करनेवाले 27 में से 13 प्रत्याशियों का नॉमिनेशन रद्द कर दिया गया। सासाराम के जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी नवीन कुमार की ओर से आदेश जारी किया गया। अब काराकाट के रण में मात्र 14 प्रत्याशी ही मैदान में रह गए हैं। 13 उम्मीदवारों की अभ्यर्थिता रद्द होने के बाद रोहतास के डेहरी के वरीय अधिवक्ता जनेश प्रसाद ने एनडीए समर्थित राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के नॉमिनेशन पेपर में कई खामियां निकाल दी। कुशवाहा के नामांकन पत्र की धज्जियां उड़ा दी।



