Uncategorized
Trending

धनबाद में कोयला चोरी को लेकर ग्रामीणों व CISF जवानों में भिड़ंत, पथराव और फायरिंग

धनबाद के बरोरा थाना क्षेत्र में बीसीसीएल की एएमपी कोलियरी के शताब्दी पैच में गुरुवार की सुबह कोयला काट कर ले जा रहे युवकों व सीआइएसएफ जवानों में भिड़ंत हो गयी. दोनों तरफ के कम से कम 15 लोग घायल हो गये.

Dhanbad News: धनबाद के बरोरा थाना क्षेत्र में बीसीसीएल की एएमपी कोलियरी के शताब्दी पैच में गुरुवार की सुबह कोयला काट कर ले जा रहे युवकों व सीआइएसएफ जवानों में भिड़ंत हो गयी. दोनों तरफ के कम से कम 15 लोग घायल हो गये. भिड़ंत कई बार हुई. सीआइएसएफ ने दो राउंड फायरिंग की. कपिल यादव नामक युवक जांघ में गोली लगने से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए बोकारो जेनरल अस्पताल भेजा गया है.

घायल युवक ने कहा कि वह जलावन का कोयला लेने गया था कि जवानों ने जान मारने की नीयत से गोली चला दी. इस घटना के बाद दोपहर को आशाकोठी खटाल में फिर जवान व ग्रामीण भिड़ गये. उसमें दोनों ओर से पत्थर चले. खदेड़ा-खदेड़ी होती रही. यहां जवानों ने कम से कम 15 राउंड फायरिंग की. हालांकि यहां गोली किसी को नहीं लगी, लेकिन ग्रामीणों के पत्थर से सीआइएसएफ के छह जवान व एक इंस्पेक्टर घायल हो गये हैं, जबकि जवानों की पिटाई से कई ग्रामीण घायल हो गये हैं, जिनमें बच्चे व महिला भी शामिल हैं. उग्र ग्रामीणों ने शताब्दी पैच व डेको आउटसोर्सिंग के पास आकर तोड़फोड़ भी की. सड़क पर रखे लोहे के तीन चाला को क्षतिग्रस्त कर दिया.

गंभीर रूप से घायलों में ब्लॉक दो के सीआइएसएफ इंस्पेक्टर सतेंद्र प्रसाद, कांस्टेबल अमीर खान, हेड कांस्टेबल आरके सिंह व महिला हेड कांस्टेबल निशा पासवान शामिल हैं. उन्हें इलाज के लिए धनबाद रेफर किया गया है. महिला कांस्टेबल का हाथ व पैर टूट गया है. बाद में खटाल के प्रबुद्ध लोगों द्वारा सीआइएसएफ अधिकारी से बात कर मामला का शांत कराया गया. इसके बाद जवान वापस चले गये.

फ्लैग मार्च के दौरान भी पथराव, चलीं लाठियां

पथराव की सूचना मिलते ही दोपहर 12 बजे बाघमारा, बरोरा व मधुबन थाना की पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी ली. घटनास्थल पर पुलिस लगभग डेढ़ घंटे तक जमी रही. घटना के बाद सीआइएसएफ के डिप्टी कमांडेंट भूपेंद्र सिंह भी पहुंचे और मामले की जानकारी ली. देखते ही देखते अन्य अधिकारी व जवान भी पहुंचने लगे. सभी ने शांति बरकार रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला. इसी बीच बीसीसीएल की ओर से पेलोडर व हाइवा आदि भी वहां मंगाया गया. इससे ग्रामीणों को लगा कि छापेमारी की जायेगी.

जैसे ही फ्लैग मार्च फुलारीटांड़ आशाकोठी खटाल के अंदर पहुंचा, खटाल की ओर से पथराव शुरू कर दिया गया. फिर दोनों और से जबरदस्त भिड़ंत हो गयी. जवानों ने भी लाठियां चलायीं. उसके बाद यहां कम से कम 15 राउंड गोलियां चलायी गयीं. स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गयी. बाद में कुछ प्रबुद्ध ग्रामीणों ने सीआइएसएफ अधिकारी से बात कर मामले को शांत कराया. इधर, बंद पड़े डेको आउटसोर्सिंग के वी प्वाइंट के पास डयूटी पर तैनात दो जवानों के साथ भी मारपीट की बात कही जा रही है.

कोयला चोरी के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई : डीआइजी, सीआइएसएफ

सीआइएसएफ के डीआइजी विनय काजला ने कहा कि गुरुवार को सीआइएसएफ की क्यूआरटी पर शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी की है. उसमें छह सीआइएसएफ जवान घायल हो गये हैं. आशाकोठी हमला मामले में सीआइएसएफ की और से दोषी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. कोयला चोरी के विरुद्ध सीआइएसएफ की कार्रवाई चलती रहेगी.

from prabhat khabar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button