National
भोपाल में शीतलहर को देखते हुए विंटर वेकेशन का ऐलान किया, आठवीं कक्षा तक बंद रहेंगे स्कूल

भोपाल में शीतलहर को देखते हुए कलेक्टर अविनाश लवानिया ने 10 जनवरी से कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों के लिए सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है. जबकि सीनियर क्लासेस के लिए स्कूल खुले रहेंगे.
मध्यप्रदेश के भोपाल जिले में शीतलहर एवं तापमान में गिरावट देखते हुए नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों के लिए 10 जनवरी तक सर्दी की छुट्टियां घोषित कर दी गई है. इस संबंध में जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया ने आदेश घोषित किए हैं. अब जिले में 11 जनवरी बुधवार से स्कूल खुलेंगे. हालांकि इस दौरान सीनियर छात्रों के लिए स्कूल खुले रहेंगे तथा शिक्षक और स्कूल कर्मचारी समय पर उपस्थित रहेंगे.



