Uncategorized

उपराष्ट्रपति के दौरे पर फिर आमने-सामने हुए गहलोत और शेखावत, केंद्रीय मंत्री बोले राजस्थान आने के लिए क्या कांग्रेस वीजा देगी?

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक बार फिर से गहलोत पर जुबानी हमला किया है। इस दौरान शेखावत में गहलोत पर चुटकी लेते हुए निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि गहलोत की बाड़ेबंदी करने की पुरानी आदत है। उनका बस चले तो, वे केंद्र के मंत्रियों के राजस्थान आने पर प्रतिबंध लगा दें। उन्होंने कहा कि दीपावली का त्यौहार नजदीक है और गहलोत सरकार जनता का दिवाला निकालने को तैयार बैठी है। बता दें कि विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ सीएम गहलोत और केंद्रीय मंत्री शेखावत के बीच तल्खियां बढ़ती जा रही हैं।

उपराष्ट्रपति के दौरे पर टिप्पणी पर पलटवार

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने सीएम गहलोत को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर टिप्पणी करने के मामले को लेकर जमकर घेरा। बुधवार को सीएम गहलोत ने उपराष्ट्रपति पर राजस्थान में बार-बार आने पर तंज कसा था। उन्होंने कहा कि जनता सब जानती है कि उपराष्ट्रपति बार-बार राजस्थान में क्यों आ रहे हैं? इस बयान का शेखावत ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ‘अशोक गहलोत जी अपनी हार से डर गए है। इसलिए उन्हें तो अब उपराष्ट्रपति का राजस्थान में आना भी खटक रहा है।’

मुख्यमंत्री का बस चले तो केंद्रीय मंत्रियों को राजस्थान में नहीं आने दें

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम गहलोत ने अपने व्यवहार से पहले ही केंद्र से अपने सारे संबंध करीब करीब काट दिए हैं। यदि उनका बस चले तो, वे राजस्थान में केंद्र के मंत्रियों के आने पर बैन लगा दें। उन्होंने गहलोत पर हमला करते हुए कहा कि एक मुख्यमंत्री की गरिमा के अनुरूप वे बहुत हल्की बातें करते हैं। उन्होंने गहलोत पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब राजस्थान आने के लिए क्या कांग्रेस वीजा देगी?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button