निमृत कार को अंकित गुप्ता ने रैकिंग टास्क में दिया करारा जवाब

कलर्स पर आने वाले शो बिग बॉस मे रैकिंग टास्क के दौरान कंटेस्टेंट अंकित गुप्ता ने निमृत कौर को करारा जवाब दे दिया है। बिग बॉस के घर इन दिनों फुल ऑन ड्रामा देखने को मिल रहा है शो में बीते दिनों रैकिंग टास्क हुआ जिसने घर के कैप्टन निमृत कौर अहलूवालिया को नया टास्क मिला। इस टास्क में वह बिग बॉस के सदस्यों को घर में उनकी भागीदारी के क्रम में 1:00 से 11:00 तक रैंक करने वाली थी। आने वाले अपकमिंग एपिसोड के एक प्रोमो में निमृत को शिव ठाकरे उनके दोस्तों का पक्ष लेते देखा गया। जिसके बाद अंकित गुप्ता ने अपना आपा खो दिया और सबसे लास्ट जाने से इंकार कर दिया । इधर टीना दत्ता ने भी निमृत के फैसले पर अपना गुस्सा जाहिर किया। घर के बाहर फैन अंकित गुप्ता की तारीफ कर रहे हैं
अंकित गुप्ता की तारीफ कर रहे हैं फैंस
अंकित गुप्ता की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा कि अंकित हिल गए बाकी सारे चौक गए तो साथ ही एक यूजर ने लिखा निमृत कितने लंबे डायलॉग पर भारी अंकित ने धूम मचा दी तो वही एक दर्शक ने लिखा कि वह मेरे दोस्तों ने तो कमाल कर दिया बता दे बिग बॉस कलर्स पर सोमवार से शुक्रवार रात 10:00 बजे प्रसारित होता है और अब शनिवार रविवार को रात 9:30 के बजाय रात 9:00 बजे प्रसारित होगा।



