Uncategorized
दिवाली से पहले ‘मनहूस धमाका’, तमिलनाडु में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से 13 लोगों की मौत, देखें तस्वीरें
तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। जिले के रंगापलयम स्थित एक पटाखा फैक्टरी में ब्लास्ट हो गया। इससे कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। वहीं जिले की एक अन्य पटाखा बनाने की इकाई में धमाके में एक अन्य व्यक्ति की जान चली गई है।
1/6शिवकाशी में दो जगहों पर पटाखा फैक्ट्री हादसा, 13 की मौततमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। जिले के रंगापलयम स्थित एक पटाखा फैक्टरी में ब्लास्ट हो गया। इससे कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई।
2/6आग बुझाने की कोशिश जारीएक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक पुलिस, दमकल और बचाव सेवा कर्मी एवं स्थानीय लोग मिलकर आग बुझाने और पीड़ितों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
3/613 जले हुए शव मिलेशिवकाशी की पटाखा फैक्ट्री में अचानक हुए धमाके के बाद घटनास्थल से 13 जले हुए शव मिले हैं और उनकी पहचान अबतक नहीं हो पाई है।



