छठ महापर्व से पहले ट्रेनों में बढ़ी भीड़, पटना और रांची जाने वाली इन ट्रेनों में लग रहे अतिरिक्त कोच

Chhath Puja|Train News|रांची-गोड्डा एक्सप्रेस में 26-27 अक्टूबर को सेकेंड स्लीपर क्लास में एक कोच जोड़ा जायेगा. हटिया-पटना पाटलीपुत्र एक्सप्रेस में 26 अक्टूबर को सेकेंड स्लीपर क्लास का एक, एसी-3 टीयर का एक कोच जोड़ा जायेगा, जबकि 27 अक्टूबर को एक्स्ट्रा सेकेंड स्लीपर कोच लगाया जायेगा.
Chhath Puja|Train News|छठ महापर्व (Chhath Mahaparv) से पहले ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए पटना और रांची जाने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाये जा रहे हैं. रेलवे (Indian Railways News) की ओर से यह जानकारी दी गयी है. इसमें कहा गया है कि प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त कोच (Extra Coach in Trains) की सुविधा शुरू की जा रही है.
गोड्डा जाने वाली ट्रेन में स्लीपर क्लास की एक्स्ट्रा बोगी
झारखंड की राजधानी रांची (Ranchi) और बिहार की राजधानी पटना (Patna) के अलावा गोड्डा (Godda) जाने वाली ट्रेन में भी स्लीपर क्लास के अतिरिक्त कोच लगाये जा रहे हैं. रांची से गोड्डा जाने वाली ट्रेन के साथ-साथ हटिया से पटना और नयी दिल्ली से रांची आने वाली ट्रेनों में भी अतिरिक्त कोच लगाये जा रहे हैं.
हटिया-पटना पाटलीपुत्र एक्सप्रेस में लगेंगे अतिरिक्त डिब्बे
दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से बताया गया है कि रांची-गोड्डा एक्सप्रेस में 26 और 27 अक्टूबर को सेकेंड स्लीपर क्लास में एक एक्स्ट्रा कोच जोड़ा जायेगा. हटिया-पटना पाटलीपुत्र एक्सप्रेस में 26 अक्टूबर को सेकेंड स्लीपर क्लास का एक और एसी-3 टीयर का एक कोच जोड़ा जायेगा, जबकि 27 अक्टूबर को एक एक्स्ट्रा सेकेंड स्लीपर कोच लगाया जायेगा.
from prabhat khabar



