Uncategorized

रेल चक्का जाम को लेकर कई ट्रेनें रद्द और कई का मार्ग बदला, 50 से ज्यादा गाड़ियां होगी प्रभावित

कुड़मी जाति को अनुसूचित जनाति का दर्जा को लेकर समाज के विभिन्न संगठनों ने रेल चक्का जाम अंदोलन करने की घोषणा की है। यह रेल चक्का आगामी 20 सितंबर को किया जाएगा। वहीं रेल चक्का जाम को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनो को रद्द कर दिया है और कई ट्रेनो के मार्ग बदल दिए गए है। इस वजह से पचास से ज्यादा ट्रेन प्रभावित होगी। इसको लेकर रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के तहत इससे सबसे ज्यादा प्रभावित रांची और टाटा की ट्रेन ज्यादा प्रभावित होगी।

रद्द होने वाली ट्रेनें

भुवनेश्वर धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ 19 सितंबर को रद्द रहेगी। रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12876 आनंद विहार पुरी एक्सप्रेस ट्रेन, भागलपुर रांची एक्सप्रेस, गोरखपुर हटिया एक्सप्रेस भी 19 सितंबर को रद्द रही। कामाख्या- रांची एक्सप्रेस, हावड़ा- हटिया एक्सप्रेस, हटिया- हावड़ा एक्सप्रेस, सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस और जम्मूतवी-टाटानगर एक्सप्रेस भी रद्द रही।

मार्ग में परिवर्तन कर चलने वाली ट्रेन

आनंद विहार हटिया एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग टोरी लोहरदगा-रांची होकर चलेगी। नई दिल्ली-रांची गरीबरथ एक्सप्रेस सोन नगर गढ़वा रोड टोरी- लोहरदगा-रांची होकर-चलेगी। बनारस रांची एक्सप्रेस सोन नगर गढ़वा रोड टोरी लोहरदगा-रांची होकर चलेगी।इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस ट्रेन टोरी-रांची होकर चलेगी। नई दिल्ली- भुवनेश्वर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोमो आद्रा मेदिनीपुर हिजली- भद्रक होकर चलेगी । धनबाद अल्लापुझा एक्सप्रेस टोरी रांची होकर चलेगी। अल्लापुझा धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा परिवर्तित मार्ग रांची-टोरी होकर चलेगी। जम्मू तवी संबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग टोरी-रांची होकर चलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button