Uncategorized

एक्ट्रेस को लगी चोट,हाउसफुल’ में फहमान खान ने सुम्बुल तौकीर को ‘बहुत मारा’,

सुम्बुल तौकरी खान और फहमान खान की जोड़ी बेहद पॉपुलर है। दोनों ने ‘इमली’ सीरियल से घर-घर में अपनी जगह बनाई थी। दोनों को साथ में देखना फैन्स को बेहद पसंद है। फिलहाल तो इनका कोई शो नहीं आ रहा है मगर इन्हें साथ में एक गेम शो में देखा गया है। दोनों कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट हो रहे ‘एंटरटेनमेंट की रात: हाउसफुल’ में पहुंचे थे। इसके सेट के बाहर का वीडियो सामने आया है, जिसमें सुम्बुल बता रही हैं कि उन्हें चोट लग गई है।

दरअसल, कलर्स पर जो पहले ‘खतरा खतरा खतरा’ आता था, उसका ही नाम और कलवर बदलकर दोबारा इस शो री-लॉन्च किया गया है। कलर्स टीवी पर रोजाना रात 10 बजे प्रसारित होने वाले इस शो में आए दिन कोई नया किरदार देखने को मिलता है। इस बार फहमान खान पहुंचे थे। उन्होंने पपाराजी से बात करते शो में हुए गेम्स के बारे में बताया।

फहमान खान ने बताया गेम प्लान

फहमान जैसे ही सेट से बाहर आए तो उनसे पूछा गया कि उनके साथ कौन-कौन था? इस पर फहमान ने कहा- मेरी टीम में निक्की थी। सुम्बुल और शिव एक टीम में थे। इसके बाद एक रिपोर्टर ने कहा कि ये तो उल्टा हो गया तो एक्टर खिलखिलाकर हंस पड़े। फिर पैप्स ने कहा कि फैन्स आप दोनों को साथ में देखना चाहते हैं। तब फहमान ने बताया कि शुरुआत के दो गेम्स में हम साथ थे। वो गेम्स चेंज होते रहते हैं। बहुत तगड़ा गेम हुआ है। बेचारी सुम्बुल गिर गई थी।

सुम्बुल तौकीर को लगी चोट

वहीं, दूसरे वीडियो में सुम्बुल तौकीर खान से पैप्स ने कहा कि अब तो शो में फहमान भाई भी आ गए हैं तो एक्ट्रेस ने कहा- हां उसने बहुत मारा मुझे। पैर और मुंह पर लगी। बहुत मारा है मेरे को। वही लग गई। लेकिन ठीक है। मजा आया, बहुत मजा आया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button